बजट स्मार्टफोन की बात हो तो भारतीय बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जो 10,000 रुपये से कम में बढ़िया फीचर्स और स्पेक्स ऑफर करते हैं। अगर आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ये फोंस आपको जरूर पसंद आने वाले हैं। चलिए जानते हैं 10,000 रुपये की श्रेणी में कुछ बढ़िया फोंस के बारे में…
इसे भी देखें: iPhone SE 4 अपने इन टॉप 4 फीचर्स के कारण होगा धमाकेदार, दुनियाभर में मचाएगा धमाल
Samsung Galaxy F13 में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 850 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर काम करता है और इसे 6,000mAh बैटरी व 15W फास्ट चार्जिंग के साथ काम करता है।
Moto G32 Android के लेटेस्ट OS वर्जन पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच HD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 CPU है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 64जीबी स्टॉरिज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 4जीबी रैम मिल रहा है। Moto G32 स्मार्टफोन एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जो 50MP, 8MP और 2MP के रियर-फेसिंग कैमरे से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉल लेने के लिए फ्रंट-फेसिंग 16MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक 5000Mah की बैटरी दी गई है जो 30W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy S20 को Amazon पर खरीदें 22,399 रुपये में, इन्स्टेन्ट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर हैं धांसू
Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में आपको Unisoc Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर मिलता है और इसे भी 4जीबी रैम के साथ पेयर किया गया है जिसे 3जीबी तक अतिरिक्त वर्चुअल रैम के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। Infinix Smart 7 में आपको एंड्रॉयड 12 OS का सपोर्ट मिलता है। यह भी 64जीबी स्टोरेज और 2 TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है।
फोन में एक 13MP प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस के साथ एक 5MP सेल्फी शूटर दिया गया है और फ्रन्ट पर एक LED फ़्लैश भी मौजूद है। Infinix Smart 7 में एक 6000mAh की बैटरी है जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।
Lava Yuva 2 Pro में 6.5 इंच का 2.5D कर्व्ड कलर आईपीएस एलसीडी पैनल है जो 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करता है। डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
Lava Yuva 2 Pro एक मीडियाटेक हीलिओ G37 चिपसेट और 4 GB RAM से लैस है। फोन 3 जीबी वर्चुअल रैम ऑफर करता है। यह एंड्रॉइड 12 पर चलता है। फोन 64GB स्टोरेज और 256 GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है। Lava Yuva 2 Pro 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Poco C55 में 720 x 1650 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ एक 6.71-इंच की IPS LCD डिस्प्ले है। इसे पांडा ग्लास द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। Poco C55 एक मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह MIUI 13OS के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन पर चलता है।
इसे भी देखें: 549 रुपये देकर खरीदें Infinix का ये फोन, ऐसा धांसू डिस्काउंट फिर मिले न मिले