6 हजार रुपये से 8 हजार के बीच की कीमत में इन फोन्स से कौन लेगा टक्कर, अपने इस फीचर के दम पर करते हैं बाजार पर राज

Updated on 19-Jul-2023
HIGHLIGHTS

अब यह जगत जाहिर है कि भारत में स्मार्टफोन का बाजार व्यापक रूप से बढ़ता जा रहा है, हालांकि एक रिपोर्ट की मानें तो 2023 के Q1 में स्मार्टफोन शिपमेंट में कुछ गिरावट आई है।

हमारे देश में स्मार्टफोन्स की एक इतनी बड़ी फेहरिस्त है जो शायद ही कभी खत्म होने वाली है। इस लिस्ट में लगभग लगभग हर श्रेणी में सैंकड़ों स्मार्टफोन्स आपको मिल जाएंगे।

आप एक बजट सेट करके एक फोन खरीदने निकलिए आपको सैंकड़ों स्मार्टफोन्स के बारे में ऑनलाइन पोर्टल और ऑफलाइन बाजार में सेल्समैन बता देने वाले हैं।

अब यह जगत जाहिर है कि भारत में स्मार्टफोन का बाजार व्यापक रूप से बढ़ता जा रहा है, हालांकि एक रिपोर्ट की मानें तो 2023 के Q1 में स्मार्टफोन शिपमेंट में कुछ गिरावट आई है। इसका मतलब यह नहीं है कि, भारत में स्मार्टफोन के सेल पर ज्यादा असर पड़ने वाला है। भारत एक बड़ा स्मार्टफोन बाजार है इसी कारण स्मार्टफोन्स ब्रांड देश में लगभग हर महीने ही अपना एक न एक स्मार्टफोन लॉन्च करते रहते हैं।

हमारे देश में स्मार्टफोन्स की एक इतनी बड़ी फेहरिस्त है जो शायद ही कभी खत्म होने वाली है। इस लिस्ट में लगभग लगभग हर श्रेणी में सैंकड़ों स्मार्टफोन्स आपको मिल जाएंगे। आप एक बजट सेट करके एक फोन खरीदने निकलिए आपको सैंकड़ों स्मार्टफोन्स के बारे में ऑनलाइन पोर्टल और ऑफलाइन बाजार में सेल्समैन बता देने वाले हैं। 

स्मार्टफोन्स देखकर कहीं न कहीं आप सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर आपको कौन सा फोन लेना चाहिए। असल में हम आपकी इस परेशानी को खत्म करने के लिए ही आज कुछ फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपकी जेब पर न के बराबर बोझ डालते हैं। हालांकि इन फोन्स में आपको एक न एक ऐसा फीचर मिलता है (जो सभी स्मार्टफोन्स में अलग अलग हो सकता है) जो इस फोन को खास बनाता है। 

अब इसके पहले कि हम इन फोन्स के बारे में आपको जानकारी देना शुरू करें, आइए आपको इनके कुछ फीचर्स से रूबरू करवा देते हैं। असल में इन फोन्स में एक बड़ी बैटरी मिलती है जो आपका लगभग एक पूरा दिन निकालने के साथ ही अगला आधा दिन भी चलने में सक्षम है। इसके अलावा इन फोन्स में आपको बड़ी डिस्प्ले भी मिलती हैं, जिनके द्वारा आप वीडियो गेम और ऑनलाइन कॉन्टेन्ट का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं, इन फोन्स में आपको अच्छी खासी रैम और स्टॉरिज भी मिलती है, जो फोन की स्पीड को बनाए रखने में मदद करती है। इसके अलावा फोन्स में आपको ताकतवर प्रोसेसर भी मिलते हैं, जो इन फोन्स की ओवरऑल परफॉरमेंस को बनाए रखने में मदद करते हैं। आइए अब जानते हैं इन फोन्स के बारे में, लिस्ट में हमने POCO, Realme, Nokia, Xiaomi, Redmi, Jio, Micromax, itel के अलावा सैमसंग, ओपो और vivo के फोन्स भी शामिल हैं। 

Reliance JioPhone Next (यहाँ से खरीदें)

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह PragatiOS पर काम करता है। इस प्रोसेसर को खासतौर पर इस फोन में देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, फोन को शक्ति प्रदान करने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 2 Series का प्रोसेसर भी है। हालांकि यह प्रोसेसर काफी पुराना है लेकिन अगर आप एक सस्ते फोन की बात करते हैं जो लाइट ऐप्स के साथ भी काम कर लेता है, उस फोन के लिए यह प्रोसेसर कम नहीं है। फोन में एक बड़ी डिस्प्ले भी है। जो आपको YouTube के वीडियो के अलावा इंटरनेट ब्राउज़िंग का भी एक अलग ही अनुभव देने वाली है। फोन में एक 13MP का रियर कैमरा है, जो Facebook पर शेयर करने लायक फोटो तो ले ही लेता है। हालांकि अगर आप एक फीचर फोन से एक स्मार्टफोन पर जा रहे हैं तो आपको इसका एक अलग ही अनुभव मिलने वाला है। फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। अब अंत में फोन की कीमत की बात करें तो यह आपको 4848 रुपये की कीमत में मिल सकता है। 

अब अगर इस कीमत को देखा जाए तो यह 5000 रुपये से भी कम है, इस कम कीमत में आपको अच्छे खासे स्पेक्स मिल जाते हैं। इसी कारण JioPhone Next के लॉन्च पर लोगों ने अपनी एक अलग ही राय दी थी। 

Poco C50 (यहाँ से खरीदें)

अब अगर आपका बजट कुछ ज्यादा है यानि आप अपनी जेब में 5500 रुपये के आसपास लेकर चले हैं और एक दमदार स्मार्टफोन की खोज कर रहे हैं, जो एक शुरुआती स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेस्ट हो तो ऐसे में आप POCO C50 को खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 5499 रुपये के आसपास है। फोन में 2GB रैम मिल जाती है, जो इस फोन की स्पीड को बनाए रखती है। हालांकि इतनी रैम के चलते आपका फोन कुछ हैंग कर सकता है। अब ऐसे में आपको ये करना है कि आपको फोन में कम ही ऐप्स को इस्तेमाल के लिए इंस्टॉल करना है। इसके अलावा बैटरी का भी ध्यान रखना है कि यह ज्यादा गरम न हो जाए। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह लगभग आपका 1 दिन सुबह से शुरू करके रात तक तो आसानी से चला सकती है। हालांकि ऐसा तब है जब आप अपने फोन को अच्छे से यानि एक Pro ग्राहक की तरह इस्तेमाल करते हों। 

अब यहाँ आपको एक बात ध्यान रखनी होगी कि इन फोन्स में आपको बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग नहीं मिलती है। ऐसे में आपको जाहिर है कि फोन को चार्ज करने में समय लगने वाला है। अगर ऐसी स्थिति आती है तो आपको फोन को चार्ज करने के लिए समय निकालना होगा। इस फोन को चार्ज करने में आपको लगभग 2 से ढाई घंटे का समय लग सकता है। 
इसके अलावा फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर है। इसे आपने पहले भी कई बजट फोन्स में देखा होगा। साथ ही फोन में एक साधारण सा कैमरा सेटअप भी है। फोन की कीमत को देखते हुए इसमें आपको ज्यादा खास स्पेक्स नहीं मिलते हैं। 

POCO C51 (यहाँ से खरीदें)

पिछले फोन से कुछ रुपये ज्यादा में आपको Poco की उसी पीढ़ी का एक लेटेस्ट फोन मिल जाने वाला है। यहाँ हम POC C51 की चर्चा कर रहे हैं। इस फोन की कीमत 6499 रुपये के आसपास है। यह फोन पिछले दो फोन्स की तरह ही एक 4G Phone है। इसके अलावा इसमें भी आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, तो जो मैंने पिछले फोन के लिए कहा था, ऐसा ही कुछ आपको इस फोन के बारे में भी मेरे बिना यहाँ कहे ही समझ लेना चाहिए। असल में किसी भी फोन में अगर बिना फास्ट चार्जिंग के 5000mAh की बैटरी है तो आपको बिना किसी कि सहायता लिए यह समझ लेना चाहिए कि यह फोन लगभग एक दिन तो चलने ही वाला है। 

असल में फास्ट चार्जिंग को लाने के पीछे का कारण जहां तक मुझे समय में आता है ऐसा है कि, जब हम फोन को ज्यादा इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, ऐसे में बैटरी का बड़ी तेजी से खत्म होना भी लाज़मी है। अब इस स्थिति के आने पर अगर आपके पास समय का अभाव है, आप इस भागदौड़ भारी ज़िंदगी को भी 5G की स्पीड से जी रहे हैं तो आपको फोन की बैटरी में ऐसी तकनीकी की जरूरत थी, जो फोन की बैटरी को कुछ समय में जल्दी से चार्ज कर दे। 

हालांकि Poco के इस फोन में ऐसी तकनीकी तो नहीं है लेकिन आप समझ गए होंगे कि इस फोन की बैटरी कितना चलने वाली है। अब यहाँ आपको इसके कुछ अन्य स्पेक्स के बारे में बता देते हैं। फोन में आपको 4GB रैम मिलती है। इसका सीधा सा मतलब है कि आपको पिछले फोन के मुकाबले यह फोन ज्यादा बेहतरीन रैम पर मिल रहा है, इसका मतलब है कि इसकी स्पीड भी उसके अनुसार ही होगी। इसके अलावा इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। 

यहाँ आप समझ गए हैं कि इस फोन के लिए बेशक आपको लगभग 1000 रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं लेकिन इस फोन में आपको स्पेक्स भी फिर वैसे ही मिल रहे हैं, जो इसे पिछले दो फोन्स के मुकाबले एक अच्छा फोन बना देते हैं। आइए अब एक नए फोन के बारे में अगली स्लाईड में जानेंगे। 

POCO C55 (यहाँ से खरीदें)

यह फोन पिछले फोन के मुकाबले बेहतर है, जैसा पिछले से पिछले के मुकाबले इसके पहले वाला फोन बेहतर था। यानि एक के बाद एक आपको कुछ अच्छे स्मार्टफोन्स देखने को मिल रहे हैं। इस फोन की कीमत पिछले फोन के मुकाबले लगभग 1000 रुपये ज्यादा है। इसे आप 7499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें भी आपको 4G सपोर्ट मिलता है। 
इस फोन के स्पेक्स पिछले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हैं, फोन में आपको एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इससे साफ जाहिर होता है कि फोन में आपको एक तगड़ा कैमरा मिल रहा है, जिसे आप सोशल मीडिया के लिए अच्छी खासी तस्वीरें ले सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी है। जो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर कितने समय के लिए चलने वाली है, और इसे चार्ज करने में लगभग कितना समय लगने वाला है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। इस कीमत में बहुत से फोन्स में इस प्रोसेसर को देखा जा चुका है। ऐसा भी कह सकते है कि यह एक बजट प्रोसेसर है जो ऐसे ही फोन्स को ताकत देने के लिए पेश किया गया था। 

Samsung Galaxy M04 (यहाँ से खरीदें)

Samsung के इस फोन में भी 4G सपोर्ट मिलता है। फोन में Helio P35 प्रोसेसर है, जो पिछले के मुकाबले कुछ अड्वान्स है। इसके अलावा फोन में आपको एक कम पिक्सेल वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP का डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। 
अब अगर आप 15000 रुपये सए 20000 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल कर चुके हैं तो आपको इन फोन्स के बारे में जानना व्यर्थ ही लगने वाला है। हालांकि अगर आप एक ऐसे ग्राहक हैं जो अपने लिए पहली ही दफा एक स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो आपको यह स्मार्टफोन बेहद ही ज्यादा प्रभावित करने वाला है। Samsung के इस फोन में भी 4GB की रैम मिलती है। 

Xiaomi Redmi A2 (यहाँ से खरीदें)

इस Redmi Phone को आप मात्र 7299 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन में आपको Helio G36 प्रोसेसर मिलता है, जो एक बजट स्मार्टफोन के लिए ही पेश किया गया प्रोसेसर है। इस फोन में भी आपको 4GB रैम मिलती है, जो फोन को कुछ तेज बनाने में मदद करती है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी है। यह फोन 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जो एक अच्छी बात है लेकिन इस फोन को चार्ज करने में भी आपको समय लगने वाला है, क्योंकि इसकी बैटरी बड़ी है लेकिन इसमें आपको चार्जिंग क्षमता कम मिलती है। 

इतना ही नहीं, फोन में एक 8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यह एक दमदार कैमरा सेटअप तो नहीं है लेकिन अप इसके माध्यम से Facebook और Social Media पर पोस्ट करने लायक फोटो खींच सकते हैं। हालांकि यह Instagram पर इस्तेमाल करने लायक फोटो नहीं खींच पाता होगा। हालांकि इन तस्वीरों से आपका काम चल सकता है। 

Motorola E13 (यहाँ से खरीदें)

यह Motorola का स्मार्टफोन भी एक 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में इस बैटरी के साथ आपको 10W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। यह एक अच्छी बात है लेकिन फोन की बैटरी शायद एक ही दिन के लिए चलने वाली है इसके अलावा फोन को चार्ज करने में भी आपको समय लगने वाला है। फोन में एक 13MP का कैमरा सेटअप मिलता है। जो इसकी कीमत में सही नहीं लगता है। इसी कीमत में अभी हमने डुअल कैमरा वाले फोन भी देखे हैं। फोन 4GB रैम भी है जो इस फोन को एक स्पीड से चलने वाला डिवाइस बना देती हैं। 

फोन में 4G सपोर्ट आपको मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 6.5-इंच की एक बड़ी वाटरड्रॉप डिस्प्ले मिलती है। इस फोन की एक खासियत यह भी कही जा सकती है। इसमें एक बड़ी डिस्प्ले आपको मिलती है, हालांकि डिस्प्ले के बॉटम पर कुछ थिक बेजल्स नजर आ रहे हैं लेकिन इसमें वाटरड्रॉप नॉच के होने से आपको एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले पर आपको व्यूविंग का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है। 

itel A60s (यहाँ से खरीदें)

हालांकि इस फोन में आपको कुछ अच्छे स्पेक्स मिलते हैं, लेकिन फोन का प्रोसेसर उतना खास नहीं है। इस फोन में Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर के होने के कारण फोन में आपकोगेमिंग करने से बचना चाहिए। अगर आप इसमें गेमिंग करते हैं तो आपको ऐसा जरूर महसूस होने वाला है कि फोन हैंग कर रहा है। इस फोन में वैसे तो आपको 4GB रैम मिलती है, जो फोन को स्पीडअप करने के लिए अपने काम में लगी रहती है। 

स्मार्टफोन में वही 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में एक 8MP का डुअल कैमरा सेटअप भी है। इसके अलावा फोन में एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी आपको मिलता है। इस कैमरा के साथ आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक फोटो तो ले ही सकते हैं। हालांकि अगर आप इस फोन में इसके स्पेक्स को देखते हुए कुछ ज्यादा ऐप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं तो आपको फोन में हैंग होने की समस्या आने वाली है। 

Infinix Smart 7 (यहाँ से खरीदें)

यह स्मार्टफोन तो मैंने भी इस्तेमाल किया है, इस स्मार्टफोन में आपको सब अच्छा मिलता है, इसके अलावा 6000mAh की बैटरी भी आपको मिलती है। हालांकि अगर आप इस फोन को ज्यादा इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको इसमें हैंग होने की समस्या आने वाली है। इसके अलावा फोन में ज्यादा से ज्यादा ऐप्स को इंस्टॉल करने पर आपको इसमें दिक्कतें आना शुरू हो जाने वाली हैं। इसके अलावा इस फोन में आपको बेहद ही ज्यादा ब्लोटवेयर भी मिलता है जो फोन के एक्सपीरियंस को बेहद ही खराब करने का दमखम रखता है। 

फोन में एक 13MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में आपको एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया गया है। हालांकि मुझे फोन की एक अच्छी बात लगती है कि इसमें जो एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, वह आपका लगभग डेढ़ दिन पूरा निकालने में सक्षम है। इस फोन की यही ताकत है। अब ऐसे में अगर आप इस फोन को लेते हैं तो आप इसकी बढ़िया बैटरी के साथ फोन को खरीद सकते हैं। 

Realme C30s (यहाँ से खरीदें)

Realme के इस फोन में आपको Unisoc SC9863A प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन फोन में 2GB की रैम है। इसका सीधा सा मतलब है कि यह फोन अभी तक बताए गए कुछ फोन्स को छोड़कर बाकी फोन्स से कम रैम और एक निचले दर्जे के प्रोसेसर के साथ आता है, हालांकि इसकी कीमत 6699 रुपये के आसपास है। इस कीमत के आसपास आप ऊपर कई फोन्स को देख चुके हैं, जो 4GB रैम और कुछ अच्छे प्रोसेसर से लैस हैं। 

इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 8MP का रियर कैमरा और एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। यह कैमरा भी आपको डुअल कैमरा के मुकाबले कुछ कम ही नजर आ रहा होगा, जो सही भी है। हालांकि इसके बाद भी फोन्स से आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक फोटो तो ले ही सकते हैं। फोन में एक 10W की चार्जिंग तकनीकी वाली 5000mAh क्षमता की बैटरी भी है। जो इस फोन को अन्य स्मार्टफोन्स के सामने खड़ा होने लायक बना देती है। 

अब यहाँ से आगे आप 10000 रुपये के अंदर यानि 8000 रुपये और उसके आसपास की कीमत वाले फोन्स के बारे में जान सकते हैं। 

Realme Narzo N53 (यहाँ से खरीदें)

यह स्मार्टफोन एक दमदार स्मार्टफोन है, जो 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का रियर कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। 

Xiaomi Redmi 12C (यहाँ से खरीदें)

इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि इसके अलावा फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टॉरिज भी मिलती है। इतना ही नहीं, फोन में एक 5000mAh की बैटरी है। 

POCO M5 (यहाँ से खरीदें)

फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर है। इस फोन में एक 50MP+2MP+2MP का कैमरा सेटअप है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। 

Infinix Hot 30i (यहाँ से खरीदें)

फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। इतना ही नहीं, फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप भी है। फोन में एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है। 

Moto G42 (यहाँ से खरीदें)

फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टॉरिज भी है। फोन में एक 50MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है। 

Samsung Galaxy F13 (यहाँ से खरीदें)

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन में सैमसंग का खुद का Exynos 8 प्रोसेसर मौजूद है। हालांकि, इसके अलावा फोन में एक 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी के साथ 50MP+5MP+2MP का कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। फोन को एंड्रॉयड 12 पर पेश किया गया है। 

Moto G31 (यहाँ से खरीदें)

Moto G31 की बात करें तो इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP+2MP+2MP का कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी भी मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है। 

Itel S23 (यहाँ से खरीदें)

यह स्मार्टफोन Unisoc प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही, फोन में एक 5000mAH की बैटरी भी दी गई है। फोन को एंड्रॉयड 12 पर पेश किया गया है। 

Xiaomi Redmi 10 (यहाँ से खरीदें)

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन में एक 50MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप है। फोन में एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। यहाँ आपको बता देते है कि इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन को एंड्रॉयड 11 पर पेश किया गया है। 

Redmi 11 Prime (यहाँ से खरीदें)

Redmi के इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 50MP+2MP+2MP का कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इतना ही नहीं इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर पेश किया गया है।  

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :