क्या आप एक लंबी बैटरी लाइफ, बढ़िया डिस्प्ले, गजब का कैमरा और बढ़िया चिपसेट वाले फोन को खोज रहे हैं। इसके अलावा सबसे बड़ी बात है कि यह फोन्स किस प्राइस में आते हैं। अगर आपको किफायती दाम में इन सभी खूबियों के साथ एक फोन लेना चाहते हैं तो आपको इनके बारे में पहले पता होना जरूरी है। हम ऐसे फोन्स के बारे में जानते नहीं हैं, इसी कारण लोग कभी कभी गलत फोन खरीद लेते हैं। हालांकि, आज मैं आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने वाला हूँ, जो आपको 15000 रुपये के अंदर मिल जाने वाले हैं। इस लिस्ट में Oppo, Samsung, Redmi, Vivo और iQOO के फोन्स आते हैं। आइए इन फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo K12x स्मार्टफोन एक दमदार फोन है और यह 15000 रुपये की कीमत में आता है। इस फोन में एक 6.67-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 32MP और 2MP का कैमरा सेन्सर मिलता है, इस फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसफोन में एक 5100mAh की बैटरी और SuperVOOC चार्जिंग क्षमता मिलती है। फोन को कई ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदा जा सकता है।
यह स्मार्टफोन 13,449 रुपये की कीमत में आता है, इसे भी आप कई अलग अलग ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदा जा सकता है। इस फोन में एक 6.72-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। यह भी एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में एक 50MP और 2MP का कैमरा सेन्सर मिलता है, फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी भी मिलती है।
Redmi का यह फोन 15000 रुपये के अंदर एक बेहतरीन फोन है। इस फोन में इस प्राइस में आपको 6.79-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पट आती है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, हालांकि फोन में एक 108MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का अन्य कैमरा सेन्सर भी मिलता है। इस फोन में एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 5030mAh की बैटरी मिलती है। जो टर्बोचार्जिंग क्षमता से लैस है।
इस फोन की कीमत 12,998 रुपये के आसपास है, इसे भी कई ई-कॉमर्स साइट्स और स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इस फोन में एक 6.72-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP और 2MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है।
Samsung के इस फोन को 14,178 रुपये की कीमत में मिलता है। इस फोन को कई प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इस फोन में एक 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में Samsung Exynos 1280 चिपसेट मिलता है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP, 8MP और 2MP का कैमरा सेटअप और एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है। यह फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।