भारतीय ग्राहकों के लिए आईआर ब्लास्टर काफी महत्व रखता है, तो ऐसे ही कुछ फोंस के बारे में इस लिस्ट में बताया जा रहा है. जो आपके AC, TV आदि को कंट्रोल कर सकता है. तो आइए ऐसे ही कुछ फोंस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
1. LG G5
LG G5 शायद फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से 2016 का अकेला एसा फ़ोन है जो IR के साथ उपलब्ध है साथ ही G5 मार्केट में पहला मॉड्यूलर स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 820 SoC और एंड्रॉइड मार्शमैलो पर चलता है और इसमें आपको 16MP रियर कैमरा और 8MP वाइड एंगल कैमरा उपलब्ध है.
2. Honor 8
Honor का यह डुअल फोन IR ब्लास्टर के साथ उपलब्ध है. इस फोन को अच्छा दिखने वाले ग्लास, मेटल एक्सटेरियर और ब्राइट डिस्प्ले तथा अच्छी बैटरी लाइफ के साथ बनाया गया है. परफॉरमेंस में यह अन्य फ्लैगशिप फोंस से कम है खासकर OnePlus 3 से.
3. LeEco Le Max 2
LeEco Le Max 2 फ़ोन LG G5 से काफी सस्ता है लेकिन इसकी तरह पॉवरफुल है. इसका कैमरा भी ज़्यादा खास नहीं है लेकिन प्राइस के अनुसार यह बेस्ट है. IR ब्लास्टर के अलावा यह अपना कंटेंट पैकेज भी ऑफर करता है जो आपके टेलीविज़न को स्ट्रीम करता है.
4. Xiaomi Mi 5
Xiaomi Mi 5 भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 820 द्वारा पॉवर्ड पहला फ़ोन था. OnePlus 3 और LeEco Le Max 2, के आने के बाद यह बाजार में ज़्यादा प्रभाव नहीं बना पाया था लेकिन जो लोग IR ब्लास्टर के साथ फ्लैगशिप-क्लास फोन खरीदना चाहते हैं. यह उनके लिए अच्छा विकल्प है. यह तेज़, कॉम्पैक्ट और दिखने में भी काफी अच्छा भी है.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!