ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे बढ़िया लुक वाले स्मार्टफोंस

Updated on 12-Feb-2018
HIGHLIGHTS

हम यहाँ आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जिनका लुक हमारे हिसाब से बहुत ही खास है.

वैसे तो हम स्मार्टफोंस को उनके कैमरा क्वालिटी, कीमत और प्रदर्शन के आधार पर रेट करते हैं. लेकिन अगर आपको एक ऐसे फ़ोन की तलाश है जिसका लुक बहुत ही खास हो. जिसे पर नज़र जाते ही देखने वाला बस उसे देखता ही रह जाये. हम यहाँ आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जिनका लुक हमारे हिसाब से बहुत ही खास है.

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट

1. Samsung Galaxy S8: हमारी इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है. यह एक बहुत ही सुन्दर स्मार्टफ़ोन है. इसमें फुल ग्लास फिनिश इस साथ ही दोनों तरफ कर्व्स मिलते हैं. इसका लुक देखते ही बनता है. 

2. Apple iPhone X: भी एक बहुत ही सुन्दर फ़ोन है. इसमें ग्लास बैक पैनल मिलता है. इसमें आल-स्क्रीन डिज़ाइन मौजूद है. इसमें एक बेहतर कैमरा और बढ़िया प्रदर्शन भी मिलता है. इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है. लेकिन इस फ़ोन के लिए आपको काफी ज्यादा कीमत का भुगतान करना होता है.

3. Xiaomi Mi Mix 2: यह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में कुछ खास कमाल करके नहीं  दिखा पाया है. लेकिन इसका लुक बहुत ही खास है. यह बाज़ार में मौजूद सबसे बढ़िया लुक वाले फोंस में से एक है. यह फ़ोन सिर्फ अच्छा ही नहीं दिखता, बल्कि इसका प्रदर्शन और बैटरी लाइफ भी बढ़िया है.

4. Samsung Galaxy Note 8: इस फ़ोन में यूजर को डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ही 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मिलती है, जो इसे लम्बा तो बनाने के साथ ही कॉम्पैक्ट भी बनाती है. इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी शार्प है. 

5. Samsung Galaxy A8: भी कंपनी के सबसे बढ़िया लुक वाले स्मार्टफोंस में से एक है. यह भी कंपनी की प्रीमियम S सीरीज की तरह भी बढ़िया है. इसमें 4GB की रैम के साथ ही 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.

6. Honor View 10: में एक स्लीक मैटेलिक डिज़ाइन मिलता है. इस फ़ोन में यूजर को कई बढ़िया हार्डवेयर भी मिलते हैं. यह Rs. 30000 की कीमत में सबसे बढ़िया कैमरा भी ऑफर करता है. 

7. OnePlus 5T: में कंपनी ने फुल व्यू डिस्प्ले के साथ ही डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया है. इसका लुक भी काफी बढ़िया है. कीमत के हिसाब से देखा जाये तो यह काफी बढ़िया हार्डवेयर भी देता है.

8. Samsung Galaxy A7 (2018): में प्रीमियम ग्लास डिज़ाइन मिलता है. यह फ़ोन भी देखने में काफी बढ़िया है. कम कीमत में आने वाला ये स्मार्टफ़ोन यूजर को 6GB की रैम भी ऑफर करता है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.

9. LG Q6: में यूजर को बजट कीमत में ही फुल व्यू डिस्प्ले मिलती है. यह बाज़ार में मौजूद एक बढ़िया बजट डिवाइस है जिसमें यूजर को बहुत ही बढ़िया लुक भी मिलता है. साथ ही यह 3GB की रैम और  32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

10. Moto X4: का लुक भी बढ़िया है. इस फ़ोन के एर्गोनोमिक भी बेहतर हैं. इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले के साथ ही 3GB की रैम भी दी गई है. यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ भी आता है. 

Connect On :