चाहिए बेस्ट गेमिंग स्मार्ट मोबाइल, चेक करें टॉप 5 की लिस्ट

Updated on 12-Jul-2024
HIGHLIGHTS

अगर आप 30000 रुपये की कीमत के अंदर एक बेहतरीन बेस्ट गेमिंग फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं।

हमने टॉप 5 की एक लिस्ट तैयार की है, इसमें OnePlus Nord 3 5G, Nothing Phone 2a और POCO F6 के अलावा अन्य फोन्स शामिल हैं।

अगर आप 30000 रुपये की कीमत के अंदर एक बेहतरीन बेस्ट गेमिंग फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। हमने टॉप 5 की एक लिस्ट तैयार की है, इसमें OnePlus Nord 3 5G, Nothing Phone 2a और POCO F6 के अलावा अन्य फोन्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इन फोन्स में आपको क्या मिलता है और इन फोन्स की परफॉरमेंस कैसी है।

OnePlus Nord 3 5G

OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है, यह एक फ्लैग्शिप परफॉरमेंस देने वाला मिड-रेंज फोन है। इसमें एक 6.74-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके अलावा फोन में एक 80W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। फोन में HyperBoost gaming engine मिलता है।

Nothing Phone 2a

Nothing के इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है, इसके अलावा इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में केवल गेमिंग ही नहीं की जा सकती है, इसके अलावा यह फोन यूनीक डिजाइन और बेहतरीन ग्राहक अनुभव का मिश्रण है।

Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro में आपको एक 6.78-इंच की LTPO डिस्प्ले मिलती है। यह एक AMOLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें Adreno 732 GPU भी मिलता है। फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5500mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO Z7 Pro

iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन में बेहतरीन स्लीक डिजाइन मिलता है, इसमें परफॉरमेंस भी दमदार है। इसके अलावा फोन काफी ड्यूरेबल भी है, इसमें IP52 का प्रमाणन भी मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर मिलता है। यह फोन भी गेमिंग के लिए एक दमदार फोन कहा जा सकता है।

POCO F6

POCO F6 की बात की जाए तो इसमें एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके अलावा इसमें 2400 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 12GB तक की रैम और 512GB की स्टॉरिज मिलती है। फोन में गोरिला ग्लास Victus का सपोर्ट मिलता है। गेमिंग के लिए यह फोन भी एक बेस्ट चॉइस है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :