अब बड़िया तस्वीरें खींचने के लिए एक बढ़िया कैमरा को खरीदना जरूरी नहीं रहा क्योंकि स्मार्टफोन कंपनियां हर बजट में एक से बढ़ कर एक कैमरा स्मार्टफोन पेश करती हैं। आज हम 20,000 रुपये से भी कम में कुछ बढ़िया कैमरा वाले 5G फोंस की बात कर रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए एक नया कैमरा फोन खरीदना चाह रहे हैं और बजट करीब 20,000 रुपये है तो आप यह लिस्ट जरूर देखें:
इसे भी देखें: Discount: Amazon दे रहा है Samsung Galaxy M53 पर तगड़ा ऑफ, केवल 2999 रुपये में मिल जाएगा 5G फोन
Redmi Note 12 5G को 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालाँकि, इसके बैक कैमरा सेटअप में 48MP का मुख्य सेंसर, 2MP का मैक्रो और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। Redmi ने डिवाइस में 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सोल्यूशन को जोड़ा है। Redmi Note 12 5G की शुरुआती कीमत 17,290 रुपये है।
इसे भी देखें: 29 मार्च को लॉन्च होने जा रहा OnePlus 11 Jupiter Rock Edition, पहले ही जान लें 2 यूनिक डिज़ाइन फीचर्स
Oppo A78 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले को पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। Oppo A78 5G Mediatek MT6833 डाइमेंसिटी 700 (7 एनएम) चिपसेट के साथ आता है और में डुअल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है।
Realme Narzo 50 में 6.6 इंच की 90Hz LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसकी टच सैंपलिंग रेट 600 निट्स है और इसे FHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। Narzo 50 5G में 48MP का सेन्सर मिल रहा है जिसमें एक 8MP का सेन्सर भी शामिल है। स्मार्टफोन को करीब 15 हजार की रेंज में बढ़िया ऑप्शन मान सकते हैं।
इसे भी देखें: गीकबेंच पर स्पॉट हुआ Lava Blaze 2: रैम, प्रोसेसर से लेकर OS तक की जानकारी मिली