भारत में मिलने वाले सबसे बढ़िया कैमरा फोंस

Updated on 12-Feb-2018
HIGHLIGHTS

हम यहाँ आपको उन स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको सबसे बढ़िया कैमरा मिलते हैं.

आज कल के दौर में स्मार्टफोंस में आपको बढ़िया से बढ़िया कैमरा मिलता है, लेकिन बाज़ार में मौजूद वो कौन-से स्मार्टफोंस हैं जिनमें आपको सबसे बढ़िया कैमरा मिलते हैं? हम यहाँ आपको उन स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको सबसे बढ़िया कैमरा मिलते हैं. 

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट

1. Google Pixel 2 XL: बाज़ार में मौजूद सबसे बढ़िया कैमरा स्मार्टफ़ोन है. इसका कैमरा बहुत ही बढ़िया तस्वीरें लेता है. यह फ़ोन एंड्राइड पर आधारित है और यह भी इसकी एक खास बात है. इसका कैमरा अल्गोरिथम बहुत ही बढ़िया है. इसमें यूजर को एक बढ़िया बैटरी भी मिलती है.

2. Apple iPhone X: हमारी इस बेस्ट कैमरा फोंस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है. इसका कैमरा भी अच्छा है, लेकिन यह Pixel 2 XL से थोड़ा कम अच्छा है. इसमें भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका लुक भी अच्छा है और इसमें एक बढ़िया बैटरी भी मिलती है.

3. Apple iPhone 8 Plus: में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ़ोन में 12+12 MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही 7MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 3GB रैम से भी लैस है. इसका कैमरा भी बेहतर तस्वीरें लेता है.

4. Samsung Galaxy Note 8: यह फ़ोन एक डिपेंडेबल कैमरा के साथ आता है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जो बोकेह इफ़ेक्ट के साथ आता है. यह फ़ोन काफी कलरफुल तस्वीरें देता है. Pixel फोंस के बाद यह बेस्ट लो लाइट शूटर है.

5. Samsung Galaxy S8: में वही कैमरा दिया गया है जो कंपनी के पिछले साल के फ्लैगशिप डिवाइस में मौजूद था. यह अभी भी बहुत ही बढ़िया कैमरा है. कंपनी ने इसमें कुछ अल्गोरिथ्मिक बदलाव किये हैं, जिस वजह से अब यह कैमरा पहले से ज्यादा तेज़ हो गया है.

6. LG V30 Plus: भी बाज़ार में मौजूद सबसे बढ़िया कैमरा फोंस में से एक है. यह फ़ोन बढ़िया तस्वीरें लेता है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है और यह 3300mAh की बैटरी से भी लैस है.

7. HTC U11: हमारी इस लिस्ट में मौजूद बेस्ट कैमरा फोंस में से एक है. यह लो लाइट में बहुत ही बढ़िया तस्वीरें लेता है. इसमें कैमरे के अलावा 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 5.5-इंच की डिस्प्ले से भी लैस है.

8. Honor View 10: इस फ़ोन में एक बढ़िया कैमरे के साथ ही 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 16MP+20MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. यह 13MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. 

9. OnePlus 5T: में भी डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. लेकिन यह उतना बेहतर नहीं है जितना की कंपनी इसके बेहतर होने का दावा करती है. हालाँकि इसे एक अच्छा  कैमरा फ़ोन माना जा सकता है. इसमें 8GB की रैम के साथ ही 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.

10. Sony Xperia XZ1: में कुछ बेहद ही खास कैमरा टेक्नोलॉजी मौजूद है. हालाँकि ये बाज़ार में मौजूद सबसे बढ़िया कैमरा फ़ोन नहीं है, लेकिन अगर आप कोशिश करेंगे तो आप इससे बेहतर तस्वीरें ले सकते हैं.

Connect On :