10 हजार रुपये से कम में मिलने वाले सस्ते स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

Updated on 21-Jan-2023
HIGHLIGHTS

सस्ते बजट स्मार्टफोंस देखें

सैमसंग, रेडमी और टेकनो के ये फोंस हैं लिस्ट में शामिल

10,000 रुपये वाले ये फोंस हैं बढ़िया ऑप्शन

बजट स्मार्टफोन खरीदना मुश्किल काम हो सकता है। यह सेगमेंट उन लोगों के लिए है है जिन्हें वास्तव में हाई-एंड स्पेक्स की आवश्यकता नहीं है, लेकिन एक लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और एक अच्छा कैमरा चाहिए। हालांकि, सही चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसलिए, यदि आप सोच रहे हैं कि इस बजट में कौन-सा फोन खरीदना चाहिए तो यह लिस्ट देखें। 

यह भी पढ़ें: ग्लोबल लॉन्च से पहले सामने आई Moto G53 5G से जुड़ी ये जानकारी

Samsung Galaxy M04

Samsung Galaxy M04 एक एंट्री- लेवल का स्मार्टफोन है जो कि, एक 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले में एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल नौच के साथ एक 5MP फ्रंट कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन एक मीडियाटेक हीलिओ P35 प्रोसेसर पर चलता है। यह फोन आपको 8GB रैम के साथ रैम+ फीचर और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है जो कि, माइक्रो-SD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाई जा सकती है। Samsung Galaxy M04 में आपको एक 13MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसके अतिरिक्त, फोन में 5000 mAh बैटरी भी शामिल है। 

Redmi 10A

Redmi 10A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जो हेलियो जी25 चिपसेट द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है। 

Tecno Spark 9

Tecno Spark 9 में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जो टियरड्रॉप नौच के साथ आती है। डिस्प्ले को HD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। डिवाइस Android 12 OS के साथ ये HiOS UI पर काम करती है। 

Spark 9 हीलयो G37 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल रहा है जिससे डिवाइस में कुल 11GB रैम मिलती है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। 

realme Narzo 50i

Realme Narzo 50i की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 फीसदी है। यह यूनिस्क 9863 चिपसेट पर काम करता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का एआई रियर कैमरा है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 43 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। यह Android 11 पर आधारित Realme UI Go वर्जन पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: अब Instagram नहीं बनेगा पढ़ाई में रुकावट, आ रहा है कमाल का फीचर

Redmi A1

Redmi A1 में फ्लैट एजेस और राउन्ड कॉर्नर हैं। फोन के पिछले हिस्से में एक चौकोर आकार का कैमरा बंप है जिसमें 8MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन पिछला हिस्सा काले, हरे और नीले रंग में आता है।

डिवाइस के फ्रंट में एक 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच है। इसके अंदर आपको एक 5MP का सेल्फी शूटर मिलता है। फोन में आपको MediaTek Helio A22 SoC, LPDDR4x RAM, eMMC 5.1 स्टोरेज और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :