2023 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स की बात करें तो लिस्ट बेहद ही बड़ी हो जाने वाली है। असल में 2023 में बहुत से फोन्स को कम कीमत के अंदर कुछ सबसे दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। बता देते है कि इस साल सैमसंग, रेडमी, मोटोरोला और टेकनो की ओर से बहुत से फोन्स लाए गए जो सबसे बढ़िया थे। इसी कारण हमने जो लिस्ट तैयार की है उसमें इन कंपनियों के फोन्स हैं। आइए जानते है कि 2023 में 15000 रुपये के अंदर कौन से बजट फोन्स सबसे शानदार कहे जा सकते हैं।
Xiaomi की ओर से इस बजट फोन को अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। Redmi 12 के स्पेक्स को देखें तो यह एक 6.79-इंच की FHD+ LCD Screen के साथ आता है, इसे गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है। इतना ही नहीं, Redmi 12 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर भी मिलता है। फोन में 6GB तक की रैम सपोर्ट के साथ 128GB स्टॉरिज मिलती है, जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं।
Redmi 12 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है, इतना ही नहीं, इस फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। स्मार्टफोन में 18W की चार्जिंग सपोर्ट वाली एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Jio Booster Plan: अब डेटा ख़त्म होने की टेंशन खत्म! किफायती कीमत पर आया जियो का नया डेटा बूस्टर प्लान
Realme के इस फोन को मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था। यह भी एक बजट फोन ही है। फोन में एक 6.72-इंच की LCD Screen मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा फोन के साइड में एक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर दिया गया है।
Realme C55 स्मार्टफोन में Helio G88 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 64MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 33W की SuperVOOC Wired Charging वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।
इस स्मार्टफोन को 2023 के ही जून महीने में लॉन्च किया गया था। फोन में एक 6.60-इंच की 60Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। फोन में सैमसंग Exynos 850 प्रोसेसर और 4GB रैम भी मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: Best Deal: 10,000 रुपए से भी कम में 108MP कैमरा वाला Realme फोन, ग्राहकों की तो लग गई लॉटरी!
स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा सेटअप में एक 50MP का प्राइमेरी लेंस, एक 5MP का अन्य कैमरा और इसके साथ ही एक 2MP का अन्य कैमरा भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का सेल्फ़ी सेन्सर भी मिलता है। इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है।
मोटोरोला के इस फोन को August महीने में लॉन्च किया गया था। फोन में एक 6.50-इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में एक Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है। फोन को 4GB रैम पर पेश किया गया था। इतना ही नहीं, इसमें Android 13 का भी सपोर्ट है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Ace 3: 100W चार्जिंग,16GB RAM के साथ जल्द आ रहा नया वनप्लस फोन, देखें कब है लॉन्चिंग
इस स्मार्टफोन को भी जून के महीने में ही लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन में 8GB रैम के साथ एक 6000mAh की बैटरी भी मिलती है। फोन में HiOS 13 पर आधारित एंड्रॉयड सपोर्ट मिलती है।
इस फोन में एक 50MP का रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में अन्य कई फीचर आपको चौंका देने वाले मिलते हैं। फोन में 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन में Type C Port के साथ ही फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।