2024 में बहुत से फोन्स लॉन्च हुए हैं, इस साल Samsung की Flagship Galaxy S24 Series से लेकर Apple के नए नेवेले iPhones भी लॉन्च हुए हैं।
हालांकि, कुछ सस्ते फोन्स ने लोगों पर अपनी कड़ी छाप छोड़ी है।
यहाँ आप Samsung Galaxy M15 से लेकर Redmi A4 तक इन सस्ते फोन्स के बारे में जान सकते हैं।
2024 में नए नवेले iPhone को लॉन्च करके Apple ने AI को एक नया ही आयाम दे दिया है, इसके अलावा Samsung की नई नेवेले Galaxy S24 Series को भी इसी साल लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Flagship Phones जो लेटेस्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर यानि Snapdragon 8 Elite के साथ बाजार में एंट्री कर चुके हैं। यह सब इसी साल हुआ है। हालांकि, इस साल केवल महंगे फोन्स और नई तकनीकी का ही नहीं रहा है, इस साल बजट फोन्स ने भी लोगों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। यहाँ हम आपको कुछ सस्ते फोन्स यानि Samsung Galaxy M15 से लेकर Redmi A4 तक के बारे में बताने वाले हैं, जो 2024 में सबसे बेहतरीन सस्ते फोन्स के तौर पर उभरे हैं।
असल में, 2024 में बहुत से फोन्स लॉन्च हुए हैं जो कम प्राइस में अच्छे फीचर और स्पेक्स के साथ आते हैं, इस लिस्ट में हमने CMF Phone 1 को देखा है, इके अलावा इस लिस्ट में HMD Fusion स्मार्टफोन भी है। Lava Blaze Duo को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। इसके साथ साथ इस लिस्ट में Redmi A4 को भी रखा गया है। हालांकि, इस लिस्ट में Samsung Galaxy M15 Prime Edition भी शामिल है। इन सभी फोन्स ने लोगों के दिलों को जीत है। असल में यह सभी फोन्स 20000 रुपये के अंदर की कीमत में दमदार फोन्स हैं। हालांकि Redmi A4 तो 10000 रुपये के अंदर की कीमत में आता है।
सस्ते में इन 5G फोन्स ने भी छुआ है यूजर्स का दिल
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस साल दो सबसे सस्ते 5G फोन्स को भी इंडिया के मार्केट में उतार दिया गया है। इस लिस्ट में Moto G35 के अलावा POCO C75 आते हैं। हमने इन दोनों फोन्स की तुलना भी की है, जिसे आप यहाँ देख सकते हैं। यह दोनों ही फोन्स में कम कीमत में आपको 5G क्षमता दे रहे हैं, जो इन फोन्स की सबसे बड़ी खासियत है। 2024 में यह दोनों ही फोन्स गजब के फोन्स कहे जा सकते हैं।