10 हजार रुपये के अंदर ये रहे 6 सबसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन, तीसरे वाले के फीचर देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे

Updated on 25-Mar-2025
HIGHLIGHTS

आज हम आपको 10000 रुपये के अंदर आने वाले सबसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं।

हमने आपके लिए सबसे सस्ते इन 5G फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है।

इस लिस्ट में Moto, Infinix के साथ साथ POCO और अन्य कंपनियों के फोन्स शामिल हैं।

Reliance Jio के अलावा Airtel के पास पहले से ही 5G नेटवर्क है, इसके अलावा Vodafone Idea ने भी अपने 5G नेटवर्क को पेश कर दिया है। हालांकि, ऐसी खबरें आ रही है कि BSNL की ओर से भी 5G सेवा को इसी साल जून महीने तक लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक 5G फोन का होना जरूरी है। आजकल जो भी फोन्स आ रहे हैं वह 5G सेवा के साथ ही आते हैं। सैमसंग के साथ साथ मोटोरोला और इंफीनिक्स भी अपने फोन्स को 5G के साथ लॉन्च करने लगे हैं, इसके अलावा POCO और Vivo के फोन्स में भी 5G सपोर्ट आने लगा है। हालांकि, स्मार्टफोन्स बाजार में हर रेंज में आपको मिल जाने वाले हैं, लेकिन एक सस्ता 5G Phone तलाश करना एक मुश्किल काम है। आज हम आपको 10000 रुपये की कीमत में आने वाले 6 बेस्ट 5G Phones के बारे में बताने वाले हैं। यह फोन्स आपको सस्ते में 5G सपोर्ट के अलावा बेहतरीन फीचर और स्पेक्स भी प्रदान करते हैं।

Moto G45 5G

यह इंडिया में मिलने वाला एक किफायती 5G Phone है, इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम के साथ साथ 8GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया था। कम प्राइस में यह मोटोरोला फोन आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Realme P3 Ultra की सेल शुरू; खरीद लें या किसी अन्य स्मार्टफोन को ढूँढे, देखें Oppo F29 Pro के साथ कम्पैरिजन

Moto G35 5G

मोटोरोला ने पिछले साल अपने इस फोन को लॉन्च किया था, यह इस सेगमेंट का सबसे दस्त 5G फोन कहा जा सकता है, इसमें 5G के सभी बैंडस का सपोर्ट मौजूद है। सके अलावा इस फोन में एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है, फोन में 50MP का Quad Pixel कैमरा भी मिलता है। फोन को 10000 रुपये के अंदर एक बेहतरीन 5G Phone के तौर पर देखा जा सकता है।

POCO C75 5G

POCO का यह फोन भी एक दमदार फोन है, इसमें आपको सोनी कैमरा मिलता है, इके अल्वा इस फोन में आपको कई AI फीचर भी मिलते हैं। इसी कारण फोन कम प्राइस में एक दमदार फोन के तौर पर देखा जा सकता है। फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसके साथ साथ फोन में एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

POCO M6 5G

POCO का यह फोन भी एक बेहतरीन फोन के तौर पर देखा जा सकता है, इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में HD+ डिस्प्ले है, जो इसे एक दमदार फोन के तौर पर कम प्राइस में खड़ा करती है। हों में आपको डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास की सुरक्षा भी मिलती है।

Infinix Hot 50 5G

Infinix के इस फोन को देखा जाए तो यह पिछले साल लॉन्च हुआ अब तक का सबसे पतला और सस्ता 5G Phone है। इस फोन में आपको इस प्राइस रेंज में वेट टच सपोर्ट मिलती है। इसके लव फोन में आपको AI कैमरा फीचर मिलते हैं। फोन को आप कम प्राइस में एक बेहतरीन फोन के तौर पर देख सकते हैं।

Vivo T3 Lite 5G

Vivo का यह फोन एक सस्ता फोन है, जो 5G की के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन को कई कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन को भी कम कीमत में आप एक दमदार फोन के तौर पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Realme P3 Ultra 5G की सेल शुरू; खरीदने वाले 3 और न खरीदने का 1 कारण जानें

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :