8000 रुपये में आते हैं ये बेस्ट 5G स्मार्टफोन, लिस्ट में दूसरा वाला है सबसे दमदार

Updated on 26-Mar-2025

क्या आप 8000 रुपये के आसपास की कीमत में एक 5G फोन खरीदना चाहते हैं? आज से कुछ साल पहले यह काम मुश्किल था, क्योंकि उस समय इस प्राइस में 5G Phone कम ही मिलते थे, लेकिन आज यह काम आसान हो गया है। असल में, बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन ब्रांड हैं जो कम प्राइस में आपको 5G की क्षमता के साथ साथ अच्छे अच्छे स्पेक्स और फीचर आदि दे सकते हैं। इन फोन्स में आपको अच्छी खासी परफॉरमेंस मिलती है। यह दमदार बैटरी के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें आपको जरूरत के हिसाब से सभी फीचर मिल जाते हैं। आइए जानते है कि 8000 रुपये में आप किन 5G Phones को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: याद है ‘मिर्जापुर’ में ‘बीना त्रिपाठी’ और ‘बाऊ जी’ वाली धमाका केमिस्ट्री, उससे भी ज्यादा धांसू हैं ये वेब सीरीज, तीसरी वाली देख भन्ना जाएगा दिमाग

itel P55 5G

इस फोन का प्राइस 8000 रुपये से कम है। इसमें आपको इस प्राइस में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको Mali G57 MC2 GPU भी मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इसमें आपको 6.6-इंच की HD+ IPS LCD दस्पले मिलती है यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

POCO C75 5G

यह प्लान भी आपको 8000 रुपये के अंदर की कीमत में मिल जाने वाला है। फोन में स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में Adreno GPU भी है। फोन में एक 6.88-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है। फोन में डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5160mAh की बैटरी मिलती है।

POCO M6 5G

यह फोन 8000 रुपये के अंदर नहीं, बल्कि उससे कुछ सौ रुपये ज्यादा में मिल सकता है। इस फोन में Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में MIUI 14 का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में एक 6.74-इंच की HD+ डिस्प्ले होने वाली है, फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी है। इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। जो 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, ‘जपनाम’ करते करते देख डालो ये 5 भयंकर वेब सीरीज, तीसरी वाली में खुद हैं ‘बाबा निराला’

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :