अगर आप एक बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) खरीदना चाहते हैं और अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो हम आपकी मदद करेंगे। आज हम आपको बाजार में ऐसे स्मार्टफोन्स (Smartphones) के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 10 हजार से कम है। ये स्मार्टफोन (Smartphone) रोजमर्रा के सामान्य उपयोग के लिए उपयुक्त हैं। आप इन फोन्स को रियलमी (Realme), रेडमी (Redmi), सैमसंग (Samsung) और इनफिनिक्स (Infinix) जैसे बड़े ब्रांड्स से ऑनलाइन और ऑफलाइन नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ टॉप 5 (Top 5 Cheapest Mobile Phones/ top 5 Low Cost Smartphones) फोन के बारे में। यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?
इस टेक्नो (Tecno) फोन में 6.52 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। टेक्नो स्पार्क गो 2021 (Tecno Spark Go 2021) फोन के बैक पैनल में 13MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप, डुअल फ्लैश लाइट और 4X जूम सपोर्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। यह भी पढ़ें: Leak: बड़ी बैटरी वाले नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है itel, बड़ी डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा होगा बजट फोन में शामिल
गैलेक्सी एम02 (Samsung Galaxy M02) में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए, फोन मीडियाटेक के उत्कृष्ट प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है। 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर भी है। गैलेक्सी के इस नए मॉडल में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें
Infinix स्मार्टफोन 6,699 रुपये में उपलब्ध होगा। फोन में 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल और डेप्थ सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन MediaTek Helio A20 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह भी पढ़ें: धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर
Redmi 9A स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज और 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। फोन ग्रीन, मिडनाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एचडी+ मल्टी-टच कैपेसिटिव स्क्रीन दी गई है। आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन Android 10 OS के साथ आता है और हैंडसेट MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है। यह भी पढ़ें: Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर
रियलमी (Realme) के इस फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 6.5 इंच का एलसीडी, 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन ब्लू और ग्रे कलर में आता है। Amazon और Flipkart से फोन खरीदने पर कई बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI ली जा सकती है। यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ