20000 रुपये के अंदर आने वाले 5 Best Smart Mobile Phone, कौन सा ऑप्शन आपके लिए बेस्ट

20000 रुपये के अंदर आने वाले 5 Best Smart Mobile Phone, कौन सा ऑप्शन आपके लिए बेस्ट

जून 2024 से लेकर अब तक बहुत से सबसे बेहतरीन बजट फोन्स लॉन्च हो चुके हैं। OnePlus के Nord CE4 Lite से लेकर CMF Phone 1 तक कुछ बेहतरीन बजट फोन्स बाजार में आए हैं, जो 20000 रुपये के अंदर आते हैं। अब ऐसे में अगर आप एक बजट फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता देते है कि आप अपनी जेब पर ज्यादा असर न डालकर एक बढ़िया स्मार्ट मोबाइल फोन को खरीद सकते हैं। हमने आपके लिए टॉप/बेस्ट 5 बजट फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। आप इस लिस्ट से अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन को चुन सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite

OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन की असल कीमत 20,999 रुपये है, हालांकि आप इसे Amazon India पर इस समय 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की Display मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसके अलावा फोन की डिस्प्ले पर आपको 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर पेश किया गया है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2Mp का डेप्थ सेन्सर मौजूद है, इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

CMF Phone 1

CMF Phone 1 को भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, इस फोन को 12 जुलाई से आप Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं।

best mobile phones under Rs 20,000

CMF Phone 1 को अभी हाल ही में एक Removable back panel के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसपर आपको 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और Android 14 का सपोर्ट मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी है।

Redmi 13 5G

Redmi 13 5G को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह 12 जुलाई से प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और Xiaomi के अपने रिटेल और ऑनलाइन आउटलेट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi 13 5G में आपको 6.79-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह Mediatek Helio G91 Ultra चिपसेट पर काम करता है। फोन को Android 14 पर आधारित HyperOS पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में एक 108MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP मैक्रो सेंसर भी है। इसमें 13MP का सेल्फी शूटर भी है। फोन में एक 5030mAh की बैटरी भी है।

Lava Blaze X

Lava ने आज (10 जुलाई) को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Lava Blaze X को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, लॉन्च डिस्काउंट के साथ यह 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ब्लेज़ एक्स की पहली सेल 20 जुलाई को अमेज़न पर लाइव होगी।

best mobile phones under Rs 20,000

इसमें 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, और इसे 128GB स्टोरेज और 8GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। यह लेटेस्ट Android 14 OS पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए, ब्लेज़ एक्स में 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा, इसमें 33-वॉट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

Moto G85 5G

Moto G85 5G भी आज लॉन्च हुआ है। यह फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। हालांकि, लॉन्च डिस्काउंट के बाद इस फोन को केवल 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Moto G85 5G में 6.67 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट पर काम करने वाला फोन है, इसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। यह Android 14-आधारित Hello UI पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसमें 33-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

तो, ये कुछ बेहतरीन बजट स्मार्टफोन हैं जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं। इनके रिव्यू आदि के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं, इस लिस्ट में से आप अपने लिए एक बेहतरीन ऑप्शन का चुनाव करके उसे खरीद भी सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo