क्रोमा स्मार्टफोन कार्निवल सेल का जमकर उठाएँ फायदा, बेस्ट 5 फोंस खरीदें आधी कीमत पर
क्रोमा स्मार्टफोन कार्निवल सेल चल रही है जहां 5 बेस्ट फोंस पर शानदार डील मिल रही है
चुनिंदा प्रॉडक्ट्स पर आप 50% तक की छूट पा सकते हैं
लकी बायर्स को Tata Nexon EV कार या Revamp Moto Electric बाइक्स जीतने का मौका मिल रहा है
क्रोमा स्मार्टफोन कार्निवल सेल चल रही है और यहाँ 5 बेस्ट फोंस पर बढ़िया डील उपलब्ध है जो आपको जरूर चेक करनी चाहिए। क्रोमा सेल 50% तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है और लकी ग्राहक एक कार या बाइक भी जीत सकते हैं। स्टोर में और भी कई ऑफर्स मिल रहे हैं और आज हम आपको उन सभी के बारे में जानकारी देंगे।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
क्रोमा स्मार्टफोन कार्निवल पर बेस्ट स्मार्टफोन डील्स:
1. ONEPLUS 10 PRO 5G
OnePlus 10 Pro एक 6.7-इंच की QHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, 48 MP + 50 MP + 8 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी से लैस है।
OnePlus 10 Pro डिस्काउंट के बाद ₹60,999 में मिल रहा है जबकि इसकी असली कीमत ₹66,999 है।
2. OPPO A78 5G
Oppo A78 एक 6.56-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G चिपसेट, 50MP प्राइमरी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Oppo A78 डिस्काउंट के बाद ₹60,999 में उपलब्ध है जबकि इसकी असली कीमत ₹21,999 है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
3. REDMI NOTE 11S
Redmi Note 11s में एक 6.43-इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलिओ A25 प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा और 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Redmi Note 11s डिस्काउंट के बाद ₹15,499 में उपलब्ध है जबकि इसकी असली कीमत ₹20,999 है।
4. NOKIA G20
Nokia G20 में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक 6.5-इंच का LCD पैनल मिलता है। फोन के अंदर मीडियाटेक हीलिओ G35 प्रोसेसर है। इसमें आपको एक 48MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। पॉवर के लिए एक 5000mAh बैटरी भी फोन में दी गई है।
Nokia G20 को ₹12,999 में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी असली कीमत ₹14,999 है।
इसे भी देखें: WhatsApp के ये यूजर्स जल्द कर सकेंगे ये नामुमकिन काम, धमाकेदार होगा ये फीचर
5. REALME C30
Realme C30 के अंदर एक यूनिसोक टाइगर T612 प्रोसेसर के साथ एक 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन के सरफेस पर 6.5-इंच की 60Hz HD+ डिस्प्ले और इसके बैक पर एक 8MP का मेन कैमरा है।
Realme C30 को ₹7,999 में खरीदा जा सकता है हालांकि इसकी असली कीमत ₹14,999 है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile