क्या आप इस महीने एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो कहीं और जाने की जरूरत नहीं! इस साल के लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल्स हर उस टॉप-ऑफ-द-लाइन फीचर के साथ आते हैं जो आप एक हाई-एंड डिवाइस में देखने की उम्मीद करेंगे। हालांकि, इन फोन्स की कीमतें काफी ज्यादा हैं लेकिन ये बेजोड़ परफॉर्मेंस और स्टाइल का भी वादा करते हैं। ये रहे इस दिसंबर भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध बेस्ट फ्लैगशिप फोन्स, इस लिस्ट में नया लॉन्च हुआ Vivo X200 Pro 5G और तीन अन्य डिवाइसेज शामिल हैं।
हम अपनी इस लिस्ट की शुरुआत ब्रांड-न्यू Vivo X200 Pro से कर रहे हैं। कंपनी का यह लेटेस्ट और सबसे शानदार डिवाइस आपके पैसों के लिए बेहतरीन वैल्यू ऑफर करता है। इस फोन की प्रमुख खासियतों में 120Hz AMOLED डिस्प्ले शामिल है, जो अब बहुत छोटे कर्व्स के साथ फ्लैट है। इसके अलावा फोन में डायमेंसिटी 9400 SoC, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह सिंगल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिससे आपको कन्फ्यूज़न नहीं होगी की कौन सा वेरिएंट चुनना चाहिए।
इसके अलावा, X200 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है और यह कई लाइटिंग कंडीशंस में बेहतरीन फ़ोटोज़ और वीडियोज़ लेता है। इस फोन का 200MP पेरिस्कोप लेंस भी एक अनोखा फीचर है।
इसके बाद आता है स्टैंडर्ड आईफोन 16, जो एप्पल के 3nm A18 चिप पर चलता है, जो फोन पर किसी भी डिमांडिंग काम के लिए आइडियल है। बल्कि इस साल तो यह स्टैंडर्ड आईफोन, iPhone 15 Pro और 16 Pro की तरह AAA गेम्स को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसका 48MP रियर प्राइमरी कैमरा शानदार फ़ोटोज़ और वीडियोज़ लेता है। इसकी फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले मल्टीमीडिया कॉन्टेन्ट देखने के लिए सॉलिड है। हालांकि, इसका 60Hz रिफ्रेश रेट 2024 में थोड़ा पुराना लगता है।
इसके अलावा iOS 18 के साथ आप इसमें बिना रुकावट वाले यूजर अनुभव और समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट्स की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा यह फोन सबसे किफायती आईफोन विकल्प भी है जिसमें आपको सारे अपकमिंग एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे।
लिस्ट का अगला फोन है गूगल पिक्सल 9, जो एक स्मार्टफोन का पॉवरहाउस है। इसकी एमोलेड डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें Tensor G4 चिप और 4700mAh की बैटरी है। हालांकि, चार्जिंग स्पीड (27W वायर्ड, 15W वायरलेस) बेहतर हो सकती हैं। इसके कैमरा सिस्टम में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटेड भी है, इतना ही नहीं, पिक्सल 9 अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। यह हैंडसेट सिंगल 16GB रैम और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है जिसकी कीमत 79,999 रुपए है।
हम अपनी इस लिस्ट को एक और विवो डिवाइस के साथ पूरा कर रहे हैं। विवो X फोल्ड 3 प्रो एक फीचर से भरपूर फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें 5700mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप और अनोखा Zeiss कैमरा सिस्टम इस समय किसी भी फोल्डेबल फोन पर बेस्ट कैमरा परफॉर्मेंस देने वालों में से एक है।
इसकी दोनों एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती हैं। X Fold 3 Pro एकमात्र ऐसा फोल्डेबल फोन भी है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है, वह भी एक अल्ट्रासॉनिक सेंसर। इसकी कीमत 1,59,999 रुपए है और यह भी 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के सिंगल ऑप्शन में आता है।