Vivo V40 Pro, Pixel 8a और Edge 50 Ultra में है दुनिया के बेस्ट कैमरा, देखें अन्य बेहतरीन कैमरा फोन

Vivo V40 Pro, Pixel 8a और Edge 50 Ultra में है दुनिया के बेस्ट कैमरा, देखें अन्य बेहतरीन कैमरा फोन

हमारे देश में लगभग लगभग हर दिन ही कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। इसी कारण यह बेहद ही मुश्किल काम है कि आप बड़ी ही आसानी से अपने लिए एक बेहतरीन कैमरा फोन का चुनाव कर लें। यह फोन बेहतरीन कैमरा के साथ आने के अलावा आपके बजट में भी आना चाहिए, ऐसे में आपका काम और मुश्किल हो जाता है। इसी कारण आज हम आपको 50000 रुपये की कीमत में आने वाले 5 बेहतरीन कैमरा फोन के बारे में बताने वाले हैं। इन फोन को आप August 2024 में खरीद सकते हैं। लिस्ट में Vivo V40 Pro के साथ Pixel 8a, Motorola Edge 50 Ultra और अन्य फोन्स शामिल हैं।

इस लिस्ट में कुछ ऐसे फोन्स शामिल हैं, जो दुनिया के सबसे बेहतरीन कैमरा के साथ आते हैं, इन फोन्स का कैमरा के मामले में कोई तोड़ नहीं है। आइए अब इन फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo V40 Pro

इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR 10+ सपोर्ट से भी लैस है। इस फोन की डिस्प्ले को 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है। इस फोन में MediaTek Dimesity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

इस फोन में एक 50MP का Sony IMX921 सेन्सर मिलता है। यह कैमरा ZEISS की ओर से फोन में दिया गया है, इसके अलावा इसमें OIS सपोर्ट भी मिलता है। फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50MP का Sony IMX 816 2x टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। यह एक बेहतरीन कैमरा फोन के तौर पर देखा जा सकता है।

Google Pixel 8a

Google Pixel 8a स्मार्टफोन में एक 6.1-इंच की FHD+ OLED HDR डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस फोन को कंपनी ने अपने Tensor G3 चिप के साथ लॉन्च किया था, फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की UFS स्टॉरिज मिलती है।

कैमरा को देखते हैं तो यह फोन एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है जो OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में आपको कैमरा के साथ कई शूटिंग मोड भी मिलते हैं।

OnePlus 12R

OnePlus 12R स्मार्टफोन में भी एक बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में के 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो ProXDR डिस्प्ले है, इसके अलावा इस फो में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर भी मिलता है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 100W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।

फोन में एक 50MP का Sony IMX890 सेन्सर मिलता है, इसमें OIS और EIS सपोर्ट मिलती है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। फोन में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Xiaomi 14 CIVI

Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन में एक 6.55-इंच की क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। इस फोन में डिस्प्ले पर आपको HDR 10+ का सपोर्ट और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट भी मिलता है।

इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है,। इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है।

Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन में 50Mp का एक प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में Leica Camera को जगह दी गई है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस मिलता है, फोन में एक 50MP का 2x Zoom वाला एक टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Motorola Edge 50 Ultra

इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा, OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, जो 3x Optical Zoom के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

इस फोन में एक 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 125W की TurboPower फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन में 50W की Wireless Charging के अलावा 10W की Reverse Charging सपोर्ट भी मिलती है। फोन में एक 6.7-इंच के FHD+ 10-bit OLED डिस्प्ले भी मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में 2500 निट्स की ब्राइटनेस भी शामिल है। फोन को स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 पर पेश किया गया है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo