Vivo V27: प्री-बुकिंग हुई शुरू, देखें कौन-से 5 खास फीचर्स बनाते हैं इसे मस्ट बाय

Vivo V27: प्री-बुकिंग हुई शुरू, देखें कौन-से 5 खास फीचर्स बनाते हैं इसे मस्ट बाय
HIGHLIGHTS

Vivo V27 को Flipkart और Vivo स्टोर दोनों जगह प्री-बुक किया जा सकता है

Vivo V27 एक 5G फोन है

Kotak, HDFC, और ICICI Bank कार्ड्स यूजर्स के लिए है खास डिस्काउंट

Vivo V27 series को भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। Vivo V27 Pro सेल में उपलब्ध है और अब कंपनी ने Vivo V27 के लिए भी प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। स्मार्टफोन को Flipkart या कंपनी की वेबसाइट द्वारा बुक किया जा सकता है।

इसे भी देखें:  Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

Pre-book Vivo V27 5G 

Vivo V27 5G को Flipkart और Vivo स्टोर दोनों जगह प्री-बुक किया जा सकता है। अगर आप Vivo स्टोर से प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको कॉम्पलीमेंट्री Vivo XE710 ईयरबड्स मिलेंगे। 

Vivo V27 5G Price

Vivo V27 5G दो वेरिएंट में आता है। फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है जबकि 12GB+256GB वेरिएंट 36,999 रुपये में आता है। कंपनी इस समय Kotak, HDFC, और ICICI Bank कार्ड्स पर 2,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, 2,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

vivo v27 sale

Vivo V27 5G Top 5 Features

1. Vivo V27 में कर्व डिस्प्ले मिलती है और फोन में रंग बदलने वाला बैक पैनल मिलता है। Vivo V27 चार रंगों में आता है जिनमें मैजिक ब्लू, नोबल ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और फ्लोइंग गोल्ड शामिल हैं।  

2. फोन में 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स और HDR10+ सपोर्ट करती है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

3. Vivo V27 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 50MP का सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 50-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर भी शामिल है। 

4. डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन भी फनटच 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। यह सिर्फ दो मेमोरी ऑप्शंस में आता है जो कि 256GB+ 8GB RAM और 256GB+ 12GB RAM हैं।  

5. Vivo V27 में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh बैटरी मिलती है। डिवाइस को ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 2.4 GHz/5 GHz सपोर्ट दिया गया है। iQOO Neo 7 में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo