Asus ने लॉन्च किया सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन, लेकिन आप नहीं खरीद पाएंगे, जानें कारण

Updated on 15-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Asus ने अपने Asus Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

Asus के इस फोन में एक बड़ी 144Hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली डिस्प्ले मिलती है।

Asus Phone में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, फोन में क्वलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर भी है।

Asus ने अपने 2024 के Flagship Phone Asus Zenfone 11 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस एकदम नए Asus फोन में ग्राहकों को बिल्कुल नया डिजाइन मिलता है। इसके अलावा फोन में एक बड़ी 6.78-इंच की डिस्प्ले भी मिलती है। इसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर भी मिलता है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन को आप क्यूँ नहीं खरीद पाएंगे और इसके प्राइस और स्पेक्स के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी आप यहाँ ले सकते हैं।

Asus Zenfone 11 Ultra के टॉप फीचर

Asus Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन को एक बेहद दम ही नए डिजाइन में पेश किया गया है, इस डिजाइन को कंपनी ने इसके पहले अपने किसी भी फोन में इस्तेमाल नहीं किया है, इसका मतलब है कि Asus ने इस फोन में अपने परंपरतगत डिजाइन को स्किप करके नए डिजाइन को शामिल किया है। नए Asus Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन में एक बड़ी 6.78-इंच की स्क्रीन मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है।

यह Samsung के द्वारा निर्मित डिस्प्ले है, यह पैनल एक AMOLED LTPO पैनल है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है। इसके अलावा इसमें 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में गोरिला ग्लास Vistus 2 प्रोटेक्शन को भी शामिल किया गया है।

Asus Zenfone 11 Ultra Performance का Beast है ये फोन

इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन में Asus की ओर से क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर भी मिलता है। इस फोन में एड्रेनो 750 GPU के साथ आता है। हालांकि फोन में 12GB/16GB रैम ऑप्शन भी मिलते हैं। फोन में 256GB और 512GB स्टॉरिज भी मिल रही है। इसके अलावा फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है जो 65W की वाइर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है।

Asus Zenfone 11 Ultra में दमदार ट्रिपल कैमरा

कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। Asus ने फोन में एक 50MP का IMX890 मेन कैमरा दिया है। इसके अलावा फोन में एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में एक 32MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। यह 3x Zoom और OIS सपोर्ट के साथ फोन में मिलता है। इस फोन में एक 32MP का ही RGBW सेन्सर मिलता है।

Asus Zenfone 11 Ultra के अन्य फीचर

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। इसके अलावा फोन में फेशियल रिकग्निशन भी है। इस डिवाइस में ग्राहकों को डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलते है। फोन में एक 3.5mm का ऑडियो जैक और Dirac Virtup और Spartial Sound सपोर्ट भी मिलता है। आइए अब जानते है कि फोन की कीमत क्या है और आखिर यह आपको क्यों नहीं मिलने वाला है।

Asus Zenfone 11 Ultra का प्राइस और सेल डिटेल्स


Asus Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन को बेशक ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि इस फोन को अभी इंडिया में पेश नहीं किया गया है, इसका मतलब है कि आप फोन को इंडिया में अभी नहीं खरीद पाएंगे। Asus Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत €999 यानि लगभग 90,100 रुपये के आसपास है।

हालांकि फोन के 16GB रैम और 512GB Storage मॉडल की कीमत €1,100 यानि लगभग 99,200 रुपये के आसपास है। फोन को अलग अलग चार कलर वैरिएन्ट में खरीद सकते हैं। फोन को Eternal Black, Skyline Blue, Misty Grey और Desert Sand में खरीदा जा सकता है।

अभी के लिए इस डिवाइस को यूरोप के बाजार में ही खरीदा जा सकता है, अभी इसके इंडिया में लॉन्च होने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है। हालांकि हो सकता है कि आने वाले समय में यह फोन इंडिया के बाजार में एंट्री ले ले, लेकिन इस समय इसकी कोई संभावना नजर नहीं आती है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :