Apple (एप्पल) ने भारत में iPhone 13 Pro (आईफोन 13 प्रो) और iPhone 13 series (आईफोन 13 सीरीज़) को लॉन्च कर दिया है। ये iPhone series चार नए स्मार्टफोंस (smartphones) iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max के साथ आई है। यह भी पढ़ें: लॉन्च हुए Apple के Premium Phones iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max, देखें क्या है नया और कीमत
iPhone 13 Pro Max से शुरुआत करें तो डिवाइस के 128 GB वेरिएंट का दाम Rs 1,29,900, 256GB वेरिएंट का प्राइस Rs 1,39.900, 512GB वेरिएंट का प्राइस Rs 1,59,900 और 1TB वेरिएंट का प्राइस Rs 1,79,900 रखा गया है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 और iPhone 13 Mini में क्या है सबसे नया और सबसे खास, बिना सिम के हो जाएगी बातें, देखें डिटेल्स
Apple की अगली पेशकश iPhone 13 Pro की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट के लिए Rs 1,19,900, 256GB वेरिएंट के लिए 1,29,900, 512GB वेरिएंट के लिए Rs 1,49,900 और 1TB वेरिएंट के लिए Rs 1,69,900 देने होंगे। यह भी पढ़ें: Apple Watch 7 Series हुई लॉन्च, कीमत जानने से पहले इन सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में भी जान लें
अगले फोन की बात करें तो यह Apple iPhone 13 है। इसके 128GB वेरिएंट के लिए Rs 79,900, 256GB वेरिएंट के लिए Rs 89,900 और 512GB वेरिएंट के लिए Rs 1,09,900 देने होंगे। यह भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किया कम कीमत वाला नया स्मार्टफोन Nokia G10,देखें कीमत
iPhone 13 mini सीरीज़ का सबसे निचला वेरिएंट है। इसके 128GB मॉडल का प्राइस Rs 69,900, 256GB वेरिएंट का प्राइस Rs 79,900 है और अगर आप 512GB स्टोरेज चुनते हैं तो इसके लिए Rs 99,900 की रकम देनी होगी। यह भी पढ़ें: स्टोरेज की समस्या को बखूबी समझते हैं भारतीय बाज़ार में मौजूद स्टोरेज के ये सबसे भरोसेमंद ब्रैंड, इनके बारे में जानें विस्तार से
नए आईफोंस (new iPhones) 17 सितंबर यानि शुक्रवार शाम 5:30PM IST से प्री-ऑर्डर के लिए लाइव जाएंगे और इन्हें 24 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: बढ़िया Smartwatch वो भी बेहद सस्ते दाम में सेल कर रहा है Amazon, जानें ऑफर की भरमार
iPhone 13 Pro को बड़ा डिस्प्ले अपग्रेड मिला है। नए प्रो वेरिएंट्स को प्रो मोतियों डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
इसके अलावा, iPhone 13 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। अगर iPhone 13 से इसे कंपेयर करें तो डिवाइस को एक्सट्रा टेलीफोटो लेंस दिया गया है। iPhone 13 और iPhone 13 Pro A15 बियोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हैं। यह भी पढ़ें: Vi का सबसे बड़ा कदम! देखें क्या Vodafone-Idea (Vi) की आंधी में बह जायेंगे Airtel-Jio
iPhone 13 पांच रंगों में उपलब्ध है जिसमें नया पिंक कलर भी शामिल है जबकि iPhone 13 Pro चार स्टेनलेस स्टील कलर्स में उपलब्ध है जिसमें नया सिएरा ब्लू शामिल है। यह भी पढ़ें: Jio के 100 रुपये के अन्दर आने वाले सबसे शानदार प्लान्स, आप कौन सा प्लान कर रहे हैं इस्तेमाल?