Apple (एप्पल) ने 14 सितंबर को आयोजित किए अपने इवैंट में कई नए प्रोडक्टस लॉन्च किए हैं जिनमें iPhone 13 series, Apple Watch 7 series, iPad 9th जनरेशन और नया iPad Mini शामिल है। हालांकि iPhone 13 series के लॉन्च के बाद, iPhone 12 और iPhone 11 के प्राइस कम कर दिए गए हैं और साथ ही Apple ने iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को भारत में डिसकंटिन्यू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 12 Pro मॉडल्स को apple website से हटा दिया गया है। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार
पिछले साल iPhone 12 series लॉन्च करने के बाद भी Apple ने iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max मॉडल को बंद कर दिया था। और अब इस साल iPhone 13 सीरीज़ लॉन्च होने के बाद iPhone 12 series के दो आईफोंस को डिसकंटिन्यू कर दिया है। यह भी पढ़ें: iQoo Z5 Pro गूगल प्ले कंसोल पर आया नज़र, क्या कंपनी ला रही है जल्द नया स्मार्टफोन?
iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max मॉडल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart आदि पर अब भी उपलब्ध हैं और स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहने वाले हैं। वर्तमान समय पर Apple की वैबसाइट पर iPhone SE, iPhone 11, iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max उपलब्ध हैं। यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर
नई आईफोन 13 प्रो सीरीज (iPhone 13 Pro Series) इपके डिजाईन की बात करें तो यह पिछले iPhone 12 Pro Model की तरह ही दिखता है। हालाँकि इस बार Apple ने बड़ी बैटरी को लागू करने के लिए एक नया space-saving design अपनाया है। जबकि नियमित iPhone 13 में iPhone 12 के समान डिस्प्ले नजर आ रहा है, प्रो मॉडल में डायनामिक 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO पैनल मिल रहा है। आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जबकि 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) में 6.7 इंच का बड़ा रेटिना पैनल है। फोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: WhatsApp चैट बैकअप अब आपकी सोच से ज़्यादा होगी सुरक्षित, बेहद शानदार फीचर ला रहा है व्हाट्सऐप
Apple India Online Store पर iPhone 12 के 64GB स्टोरेज मॉडल का दाम Rs 65,900 कर दिया गया है। डिवाइस के 128GB और 256GB वेरिएंट के लिए क्रमश: Rs 70,900 और Rs 80,900 देने होंगे। आईफोन 12 छह रंगों ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, पर्पल, ग्रीन और प्रॉडक्ट रेड में आता है। अगर आप चाहें तो इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: Vi की तगड़ी चाल से मुश्किल में पड़ गए Airtel-Jio, देखें Vi ने का किया है धमाका
Galaxy S10 की बात करें तो S10 में आपको glass body मिलती है। S10 में दी गई display curved है लेकिन S10 lite में फ्लैट डिस्प्ले मिलती है। Galaxy S10 में आपको Exynos 9620 मिलता है। S10 में आपको fast charging support नहीं मिलता। S10 में 16MP + 12 MP और 12 MP कैमरा मिलता है। इनमें 16MP Ultrawide f2.2 aperture के साथ, 12MP wide और 12mp telephoto lens मौजूद है। Device अमेज़न पर अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन सैमसंग की वैबसाइट से इसकी अधिक जानकारी पाई जा सकती है। यह भी पढ़ें: Airtel के आगे दीवार बनकर खड़ा हुआ Jio का ये बेहद सस्ता प्लान, Jio ने पलट दिया एयरटेल का पूरा खेल