iPhone 13 (आईफोन 13) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और नए आईफोन (new iPhone) की कीमत भी सामने आ गई है। 14 सितंबर को हुए Apple के इवेंट में चार नए आईफोन (new iPhone) को लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत (Price in inida) भारत में Rs 69,900 से शुरू होती है। इसका मतलब है कि iPhone 13 के लॉन्च के साथ-साथ कंपनी ने iPhone 12 की कीमत (iPhone 12 Price) भी कम कर दी है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 Series के लॉन्च होते ही iPhone 11 पहली बार मिल रहा है कौड़ियों के दाम में, देखें कीमत?
Apple India Online Store पर iPhone 12 के 64GB स्टोरेज मॉडल का दाम Rs 65,900 कर दिया गया है। डिवाइस के 128GB और 256GB वेरिएंट के लिए क्रमश: Rs 70,900 और Rs 80,900 देने होंगे। आईफोन 12 छह रंगों ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, पर्पल, ग्रीन और प्रॉडक्ट रेड में आता है। अगर आप चाहें तो इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं।
iPhone 13 की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट के लिए Rs 79,900, 256GB वेरिएंट के लिए Rs 89,900 और 512GB वेरिएंट के लिए Rs 1,09,900 देने होंगे। यह भी पढ़ें: WhatsApp Payments: अब चैट की तरह आसानी से भेजें पैसे, कैसे बैंक अकाउंट को लिंक कर भेजें पैसे
नए आईफोंस (new iPhones) 17 सितंबर यानि शुक्रवार शाम 5:30PM IST से प्री-ऑर्डर के लिए लाइव जाएंगे और इन्हें 24 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।
iPhone 12 mini के बेस वेरिएंट (64GB) की कीमत Rs 59,900 से शुरू होती है। यह 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसका दाम क्रमश: Rs 64,900 और Rs 74,900 है। डिवाइस वर्तमान में अमेज़न पर आउटऑफ स्टॉक है। यह भी पढ़ें: BSNL 4G का कर रहे हैं इंतज़ार? आपके लिए है सबसे बड़ी खुशखबरी, देखें BSNL 4G को लेकर क्या अपडेट आया है
iPhone 13 mini सीरीज़ का सबसे निचला वेरिएंट है। इसके 128GB मॉडल का प्राइस Rs 69,900, 256GB वेरिएंट का प्राइस Rs 79,900 है और अगर आप 512GB स्टोरेज चुनते हैं तो इसके लिए Rs 99,900 की रकम देनी होगी। iPhone 13 mini पांच रंगों में आता है जिसमें पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट, और प्रॉडक्ट रेड शामिल है। यह भी पढ़ें: बस एक मिनट में जाने कितने अन्य नंबर चल रहे हैं आपके नाम पर… ये रहा तरीका
भारत में iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max के लॉन्च के बाद Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को भारत में बंद कर दिया है। हालाँकि, पिछली पीढ़ी के दोनों iPhone मॉडल फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेज़न इंडिया (Amazon) पर उपलब्ध हैं। यह भी पढ़ें: OMG! एक बार ले लिया ये Jio प्लान तो मिलेगा इतना कुछ फ्री और 2 साल की वैलिडिटी