Apple ने दी खास सलाह: मान लेंगे तो सालों उठाएंगे फायदा, जानें कैसे
Iphone की लंबी बैटरी लाइफ के लिए करें ये काम
इन स्टेप्स को फॉलो कर लेंगे तो नहीं होगी बैटरी लाइफ की दिक्कत
लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट आएगा काम
एप्पल (apple) यूं तो अपने डिवाइसेज़ के साथ बढ़िया बैटरी लाइफ ऑफर करता है फिर चाहे इनमें आईफोन (iphone) हों या iPad, Mac, Apple Watch आदि। हालांकि कुछ समय पहले एप्पल (apple) पर पुरानी बैटरी वाले iPhone (आईफोन) मॉडल को जानबूझकर धीमा करने का आरोप लगाया गया था। हाल ही में बैटरीगेट मामले को निपटाने के लिए इसने $113 मिलियन (लगभग 819 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है। यह भी पढ़ें: SBI अलर्ट: ये चार ऐप कर लिए हैं install तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली, जल्दी करें डिलीट
Apple (एप्पल) का कहना है कि यह लंबे समय तक उपयोग पर बैटरी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए था, तब से इसने बैटरी हेल्थ को बनाए रखने के लिए टिप्स शेयर करने के साथ-साथ, यूजर्स के लिए बैटरी और परफॉर्मेंस मैनेजमेंट फीचर पेश किया है। यह भी पढ़ें: फोन खोने पर भी घबराने की बात नहीं, बस ये काम करेंगे तो मिल जाएगा आपका Smartphone
एप्पल द्वारा बताई गईं इन टिप्स में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट (latest software update), हाई एम्बिएंट टेम्प्रेचर से बचना, चार्ज करते समय कुछ मामलों को हटाना और लंबे समय तक स्टोर करते समय डिवाइस को आधे चार्ज की स्थिति में स्टोर करना शामिल है। यह भी पढ़ें: एक बार फिर टीज़ हुआ Realme का 5G फोन, कंपनी ने बताया इन रंगों में हो सकता है उपलब्ध
Apple वैबसाइट पर एक पेज पर बताया गया है कि कैसे आप अपने आईफोन की बैटरी लाइफ (iphone battery life) को बढ़ा सकते हैं। सबसे पहले इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करना शामिल है। यह भी पढ़ें: Jio और Airtel भी मान लेंगे हार! StarLink देगी इतनी फास्ट स्पीड वाला इंटरनेट
आईफोन अपडेट करें (update your iPhone)
- अपने आईफोन (iPhone) पर सेटिंग्स में जाएं।
- अब जनरल पर टाइप करें।
- इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) पर टैप करें।
आपको यहां उपलब्ध अपडेट देखना चाहिए। यदि आपको कोई अपडेट दिखाई दे रहा है तो उस पर टैप करें। इस तरह आपका iPhone (आईफोन) अपडेट शुरू हो जाएगा। सुनिश्चित करें कि आपके पास बैटरी शेष है। यह भी पढ़ें: बस Rs 500 देंगे और JioPhone Next हो जाएगा आपका, क्या है फंडा?
वैकल्पिक रूप से आप अपने आईफोन (iPhone) को अपने कम्प्युटर (computer) में प्लग कर सकते हैं और इसे iTunes के लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट (update latest version) कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Nokia G50 होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, इंटरनेट पर सामने आई अहम् जानकारी के बाद कई कंपनी टेंशन में
आप अपनी स्क्रीन की ब्राइटनेस्ट को एडजस्ट करके और जहां भी संभव हो Wi-Fi कनेक्शन का उपयोग करके अपने बैटरी जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। आप या तो अपने iPhone (आईफोन) की स्क्रीन की ब्राइटनेस कम कर सकते हैं या ऑटो ब्राइटनेस ऑन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Redmi का बड़ा ऐलान, कंपनी के इस कदम से यूजर्स में फैली निराशा, देखें क्या है पूरा मामला
डिम डिस्प्ले ब्राइटनेस,ऑटो ब्राइटनेस ऑन करें
- कंट्रोल सेंटर खोलें।
- ब्राइटनेस स्लाइडर को नीचे की ओर खींचें।
- ऑटो ब्राइटनेस को एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जाएं।
- जनरल पर टैप करें।
- यहां एक्सेसिबिलिटी पर टैप करें। यह भी पढ़ें: Vi का सबसे बड़ा कारनामा! देखें क्या Vodafone-Idea (Vi) की आंधी में बह जायेंगे Airtel-Jio
- डिस्प्ले एकोमडेशन पर टैप करें।
- अब ऑटो-ब्राइटनेस को ऑन पर सेट करें।
लॉ पॉवर मोड इनेबल करें
आईफोन यूजर्स (iPhone users) लॉ पॉवर मोड (low power mode) को भी इनेबल कर सकते हैं जब यह लो होने लगे। अगर बैटरी 20 प्रतिशत तक गिर जाती है तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा और लॉ पॉवर मोड को एक टैप से चालू किया जा सकता है। लॉ पावर मोड को मैनुअल रूप से चालू करने के लिए ये करें…यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M22 का सपोर्ट पेज इस देश में हुआ लाइव, जल्द इन स्पेक्स के साथ ले सकता है एंट्री
- फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- नीचे स्क्रॉल करें और बैटरी पर टैप करें।
- लॉ पावर मोड को ऑन करने के लिए टॉगल ऑन कर लें।
यूजर्स बैटरी सेटिंग्स (सेटिंग्स> बैटरी) पर जाकर अपने आईफोन (iPhone) बैटरी उपयोग की जानकारी देख सकते हैं। बैटरी बचाने के लिए iPhone यूजर्स बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश और लोकेशन सर्विसेज़ जैसी सेटिंग्स को भी बंद कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन
ऐप्स को बैकग्राउंड में रिफ्रेश होने से रोकें:
- सेटिंग्स में जाएं।
- जनरल पर टैप करें।
- बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश पर टैप करें।
- बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को पूरी तरह से बंद करने के लिए ऑफ का चयन करें। यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL के सबसे सस्ते प्लान्स हैं ये, कीमत जानकर पड़ जायेंगे हैरानी में
ऐप्स के लिए लोकेशन सर्विसेज़ बंद करें
- सेटिंग्स में जाएं।
- प्राइवेसी पर टैप करें।
- लोकेशन सर्विसेज़ पर टैप करें।
- यहां आपको ऑफ टॉगल के साथ लोकेशन सर्विसेज़ का उपयोग करने वाले ऐप्स की एक लिस्ट दिखाई देगी। यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं सीधे 5 फोंस को महंगा कर बैठा है आज Xiaomi