चार्ज नहीं हो रहा एंड्रॉयड फोन? अपने आप ही फिक्स करें ये समस्या, फॉलो करें ये स्टेप

चार्ज नहीं हो रहा एंड्रॉयड फोन? अपने आप ही फिक्स करें ये समस्या, फॉलो करें ये स्टेप

आजकल हम अपने स्मार्टफोन्स से लगभग सभी काम करने लगे हैं। आप अपने फोन पर ही बहुत से Apps की मदद से खाना ऑर्डर कर रहे हैं, शॉपिंग कर रहे हैं, दवाइयाँ ऑर्डर कर रहे हैं, इससे जुड़े कई अन्य ऐप्स का इस्तेमाल करके पेमेंट कर रहे हैं, बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, इसके अलावा अपने सरकारी दस्तावेजों भी फोन पर ही देख रहे हैं, दस्तावेजों से जुड़े लगभग लगभग सभी काम कर रहे हैं। इसके अलावा फोन को आप अपने मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल करने लगे हैं। फोन में गेमिंग तो लोग पहले से ही कर रहे हैं, अब फोन्स पर सोशल मीडिया करने लगे हैं, मूवीज देख्न लगे हैं, गाने सुनने लगे हैं, फोटो और वीडियो खींचने और देखने लगे हैं। कुलमिलाकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि आप आजकल अपने फोन्स से सब कुछ कर रहे हैं। आप बस उस काम का नाम लीजिए और आपको पता चल जाएगा कि हाँ ये तो आप अपने फोन पर कर रहे हैं। अब ऐसे में अगर आपका फोन चार्ज करना बंद कर जाए तो कैसा हो?

फोन चार्ज करना बंद कर जाए तो क्या होगा?

अब जब आप अपने फोन से लगभग सभी काम करने लगे हैं, ऐसे में अगर आपका फोन खासतौर पर एंड्रॉयड फोन अगर चार्ज होना ही बंद हो जाए तो आप ही जानते हैं कि आपको कैसा लगने वाला है। मेरे साथ ऐसा एक बार हो चुका है। मेरा फोन किसी कारण से एक बार चार्ज करना बंद हो गया था, ऐसे में मैंने जिन जिन समस्या को झेला है, आप सोच नहीं सकते हैं। आपने भी कभी अगर इस तरह की समस्या को झेला है तो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम कुछ उपाये लेकर आए हैं। अगर आपका भी एंड्रॉयड फोन चार्ज करना बंद कर गया है तो आपको क्या करना चाहिए, हम आपको यहाँ बताने वाले हैं, आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर अगर आपका फोन चार्ज न हो रहा हो तो आपको किन बातों को ध्यान रखना है और कैसे अपने फोन की इस समस्या को अपने घर पर ही फिक्स करना है।

Android Phone चार्ज न होने के कुछ कारण हो सकते हैं?

असल में कोई भी फोन बिना किसी कारण के चार्ज होना बंद नहीं होता है, अब आप अगर यह सोच रहे हैं कि मेरा फोन सुबह अच्छा खासा चार्ज हुआ था लेकिन अब नहीं हो रहा है, तो इस बीच कुछ तो ऐसा हुआ है, जो सही नहीं है। इसी कारण आपने फोन ने चार्ज करना बंद कर दिया है। आइए जानते है कि आखिर फोन के चार्ज न होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं?

  • आपके कॉर्ड्स या चार्जर में कोई हार्डवेयर समस्या हो सकती है।
  • आपके घर के पावर सोर्स में कोई समस्या हो सकती है। हालांकि यह समस्या USB Port के अलावा अन्य कहीं भी हो सकती है।
  • बहुत से ऐप्स के निरंतर चलते रहने से भी आपके फोन की चार्जिंग धीमी हो जाती है। कई मामलों में फोन चार्ज होना बंद हो जाता है।
  • समस्या Android OS अपडेट के बाद अगर उत्पन्न हुई है तो यह समस्या उसी की है।
  • इसके अलावा फोन के ज्यादा समय पुराना हो जाने के कारण भी बैटरी धीमी गति से चार्ज होती है, या चार्जिंग बंद कर देती है।

क्या करें अगर आपके एंड्रॉयड फोन में चार्जिंग होना बंद हो गई है?

अगर आपके एंड्रॉयड फोन में भी चार्जिंग नहीं हो रही है तो आपको कुछ कदम उठाकर देख लेना चाहिए, ऐसा करने से अगर आपके फोन की चार्जिंग काम करना शुरू हो जाती है तो अच्छी बात है, नहीं तो आपको अपने फोन को तुरंत ही एक सर्विस स्टेशन ले जाना चाहिए, जहां कंपनी के मकैनिक फोन की जांच करके आपको बताने वाले हैं कि आखिर फोन में असल मायने में क्या दिक्कत है, और कैसे यह समस्या दूर होने वाली है।

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको यह जांच करनी चाहिए कि आपके चार्जिंग पोर्ट में कुछ फंसा हुआ तो नहीं है तो चार्जिंग केबल को फोन को चार्ज करने में बाधा उत्पन्न कर रहा है। आपको चार्जिंग पोर्ट को साफ रखना चाहिए।
  • Step 2: आपको इसके बाद यह भी जांच करनी चाहिए कि आपके फोन की वर्तमान स्थिति क्या है, कहीं फोन हाल ही में पानी में तो नहीं गिर गया था, जिसके बाद चार्जिंग पोर्ट में पानी जाने के कारण फोन चार्ज नहीं हो रहा है। ऐसे मामलों में आपको स्क्रीन पर एक मैसेज भी दिखाई देता है। अगर ऐसा हो रहा है तो आपको चार्जिंग पोर्ट के पानी को कैसे भी करके साफ करना जरूरी है।
  • स्टेप 3: यह भी देखें कि कहीं जिस दिन आपके फोन का पोर्ट चार्जिंग नहीं ले रहा है, वह कुछ ज्यादा ही गर्म दिन तो नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि मौसम के ज्यादा गर्म होने से फोन गर्म राहत है, ऐसे में फोन के ज्यादा गर्म हो जाने की स्थिति को दूर करने के लिए फोन चार्जिंग लेना ही बंद कर देता है। इस तरह का फीचर आजकल के फोन्स में आने लगा है। अगर आपका फोन आपको गर्म लग रहा है और चार्जिंग पर लगाने के बाद यह चार्ज नहीं ले रहा है तो आपको इसे ठंडा करना चाहिए, आप फोन को कुछ डेट के लिए फ्रिज में रख सकते हैं। इसके बाद चार्जिंग पर लगाना चाहिए।
  • स्टेप 4: आपको इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि आपका चार्जर या चार्जिंग केबल किसी भी तरह से डैमेज तो नहीं है। कई बार केबल कई जगह से कटी होती है, ऐसे में यह एक समय के बाद फोन को पावर देना बंद कर देती है। ऐसी स्थिति में आपको फोन का चार्जर या उसका केबल बदल देना चाहिए। हालांकि यहाँ एक बात का ध्यान रखें कि आपको एक ऑरिजिनल चार्जर को ही खरीदना चाहिए, लोकल चार्जर फोन को ज्यादा डैमेज कर सकते हैं।
  • स्टेप 5: इसके अलावा आप एक बार अपने घर के पावर आउट्लेट को भी चेक कर सकते हैं। अगर यहाँ कोई दिक्कत है तो आपको इस समस्या को दूर करना चाहिए। आपको अपने घर के किसी अन्य सॉकेट में फोन को चार्ज लगाकर देखना चाहिए।
  • स्टेप 6: अगर आपका फोन इस समय ऑन है और चार्ज नहीं ले रहा है तो आपको सभी चल रहे ऐप्स को बंद कर देना चाहिए। कई बार ज्यादा ऐप्स का खुला रहना आपके फोन की पावर सप्लाई को प्रभावित करता है। इसी कारण आपको फोन पर चल रहे सभी ऐप्स को बंद करके भी जांच करनी चाहिए।
  • स्टेप 7: अगर आपके फोन में वायरलेस चार्जिंग क्षमता है तो आपको एक बार इसे भी चेक करके देखना चाहिए कि यह काम कर रही है या नहीं। अगर यह चल रही है तो जाहिर है कि आपके फोन के Wire या पोर्ट में ही कोई समस्या है।
  • स्टेप 8: अंत में आपको यह भी देखना चाहिए कि आखिर अपका फोन कितना पुराना है, अगर आपका फोन ज्यादा पुराना है तो जाहिर है कि इसमें आपको बैटरी लाइफ भी कम मिलने वाली है, समय के साथ फोन की बैटरी लाइफ भी घटती जाती है। एक समय के बाद बैटरी लाइफ बेहद ही कम हो जाती है, और कई मामलों में फोन चार्जिंग लेना भी बंद कर देती है। अगर आपका फोन ज्यादा पुराना है तो आपको इस बात को सुनिश्चित रखना है कि अब समय आप गया है कि आपको एक नया फोन खरीद लेना चाहिए।

क्या करें अगर इन स्टेप्स को चेक करने के बाद भी फोन चार्ज न कर रहा हो?

अगर आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को अपना चुके हैं और इसका कोई हल नहीं निकला है तो आपको एक ही छोटा सा काम करना चाहिए। अपने फोन को लेकर आपको सर्विस स्टेशन चले जाना है। यहाँ मकैनिक की ओर से आपको फोन में असली समस्या के बारे में बताया जाने वाला है, इसके अलावा इसका हाल भी बताया जाने वाला है। हालांकि आपको इस बात के लिए भी तैयार रहना है कि यहाँ आपको फोन को ठीक करने के लिए कुछ खर्च करना पड़ सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo