Android 14 Beta 2 अपडेट हुआ रिलीज़: इन फोंस में है उपलब्ध, कैसे करें डाउनलोड?

Android 14 Beta 2 अपडेट हुआ रिलीज़: इन फोंस में है उपलब्ध, कैसे करें डाउनलोड?
HIGHLIGHTS

Google ने पेश किया लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 बीटा 2 अपडेट

एंड्रॉइड 14 पिछले साल के एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर है एक छोटा अपग्रेड

लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन लाया कई नए फीचर

Google ने एलीजिबल स्मार्टफोंस के लिए Android 14 OS का दूसरा बीटा अपडेट रिलीज कर दिया है। नया अपडेट कई सारे लोगों के लिए रोल आउट किया गया है। लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन में कई नए फीचर्स मिलने की संभावना है लेकिन यह Android 13 OS पर बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं होगा। यह हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि गूगल ने पहले ही एंड्रॉइड 13 में कई बदलाव किए हैं और नए फीचर्स पेश किए हैं। आइए देखते हैं एंड्रॉइड 14 OS के अनुमानित फीचर्स, रिलीज डेट और कनफर्म एलीजिबल डिवाइसेज की लिस्ट… 

इन फोंस को मिलेगा एंड्रॉइड 14 बीटा 2 अपडेट 

Google Pixel 7a, Pixel 4a (5G), Pixel 6 series, Pixel 6, Pixel, Pixel 5a, Pixel 6a, Pixel Fold, Pixel Pad और Pixel 7 series,Vivo X90 Pro, iQOO 11, Lenovo Tab Extreme, Nothing Phone (1), Oppo Find N2, Oppo Find N2 Flip, OnePlus 11, Tecno Camon 20 series, Realme GT 2 Pro, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13, Xiaomi 12T और Xiaomi Pad 6

Android 14 beta 2

एंड्रॉइड 14 बीटा 2 वर्जन को कैसे करें डाउनलोड?

पिक्सल फोन यूजर्स एंड्रॉइड 14 बीटा ओएस को आसानी से एंड्रॉइड डेवलपर के प्लेटफॉर्म पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं। अन्य एंड्रॉइड फोन यूजर्स लेटेस्ट बीटा 2 अपडेट को उस कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Android 14: अनुमानित रिलीज डेट 

कंपनी ने पहले बताया था कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे पहले जून में डेवलपर्स के लिए रिलीज किया जाएगा जिसे टेस्ट करने में कुछ हफ्ते लगेंगे। स्थायी वर्जन कुछ समय बाद सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। हालांकि, गूगल ने लॉन्च की सटीक तारीख नहीं बताई है लेकिन पिछले साल के Android 13 OS की तरह इसे अगस्त में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

Android latest update

Android 14 OS के लीक्ड फीचर 

नया एंड्रॉइड वर्जन नोटिफिकेशन फ़्लैश फीचर के साथ आएगा यानि नोटिफिकेशन आने पर फोन में फ़्लैश ऑन होगा। एंड्रॉइड 14 ओएस एक नया प्राइवसी फीचर भी लाएगा जिससे कोई भी ऐप चुने गए रिस्ट्रिक्टेड फ़ोटोज़ और वीडियो को एक्सेस नहीं कर सकेगा। फोन को अनलॉक करने के लिए पिन डालते समय एनिमेशन को डिसेबल करने का ऑप्शन भी मिलेगा। 

नए OS में गूगल ऐप्स क्लोन फीचर भी शामिल करेगा जिससे यूजर्स किसी भी डुप्लिकेट ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। एक फीचर जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है वह आखिरी फुल चार्ज के बाद स्क्रीन टाइम को चेक करने की क्षमता है। अगर बैटरी तेजी से खत्म हो रही है तो इसकी मदद से यूजर्स यह खोज पाएंगे कि कौन से ऐप अधिक बैटरी खत्म कर रहे हैं।  

गूगल इसमें सैटलाइट कनेक्टिविटी फीचर का सपोर्ट भी देगा। एंड्रॉइड 14 के सबसे बड़े बदलावों में से एक यह है कि जब आप नए फोन पर स्विच करेंगे तो यह पुराने एंड्रॉइड ऐप्स को इंस्टॉल होने से रोक देगा। ऐसा केवल एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होने डिवाइसेज में होगा। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo