विश्लेषण: सोनी एक्सपीरिया जेड3 बैटरी लाइफ

Updated on 01-Dec-2014
HIGHLIGHTS

सोनी एक्सपीरिया जेड3 आज के सभी ब्रांड के मुकाबले अपने बैटरी बैकअप को सबसे ज्यादा अच्छा बता रही है। एकपीरिया जेड3 के दावों की सच्चाई जानने के लिए हमने इसकी बैटरी को अलग-अलग मापदंडडों पर टेस्ट किया।

सोनी का ब्रांड न्यू स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड3 में 3100 एमएएच बैटरी पैक दी गई है जो इसके पिछले वर्जन एक्सपीरिया जेड2 के मुकाबले कहीं कम पॉवर की है। पर सोनी का दावा है कि इसने बैटरी में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं कि साधारण प्रयोग में यह दो दिनों तक चल सकती है।

कई अन्य स्मार्टफोन्स की तरह जेड3 में भी कई पॉवर सेविंग के कई मोड्स हैं। इसमें पहला है ‘स्टैमिना मोड’ जो अस्थायी तौर पर (कुछ देर के लिए) वाई-फाई, मोबाइल डाटा और कई एप्लिकेशन को डिसेबल करते हुए स्क्रीन को ऑफ कर पॉवर सेव करता है। लेकिन जब आप स्क्रीन पर आते हैं तो यह नॉर्मल काम करने लगता है। एक ‘एक्सटेंडेड स्टैंडी मोड’ भी है जो हार्डवेयर परफॉर्मेंस को रोककर पॉवर बचाता है। फिर एक ‘अल्ट्रा स्टैमिना मोड’ भी है जिसमें कॉलिंग और मैसेजिंग के बेसिक फंक्शन्स के अलावे फोन पूरी तरह बंद हो जाता है। एक और पॉवर सेविंग मोड में ‘लो बैटरी मोड’ भी है जिसमें अपनी सुविधानुसार आप मोबाइल डाटा, डिस्प्ले ब्राइटनेस, ब्लूटूथ आदि को डी-एक्टिवेट कर सकते हैं या पॉवर सेविंग की सेटिंग कर सकते हैं।

इसलिए सोनी एकसपीरिया जेड3 का य बैटरी बैकअप कितना अच्छा है यह जानने के लिए हमने कुछ टेस्ट किए। टेस्ट शुरू करने से पहले हमने बैटरी 100% चार्ज की और स्क्रीन फुल ब्राइटनेस पर सेट किया। सबसे पहले हमने एक घंटे इसपर फुल-एचडी वीडियो देखा। हमने देखा कि इसकी बैटरी 15% कम हुई। 

हमारे स्टैंडर्ड बैटरी टेस्ट में पहले आए अन्य स्मार्टफोन्स की बैटरी से तुलना करने पर हमें जो रिजल्ट मिले वह इस प्रकार हैं:

वीडियो टेस्ट

सोनी एक्सपीरिया जेड3            15%
सोनी एक्सपीरिया जेड2            16%
सैमसंग गैलेक्सी एस5              05%
एचटीसी वन एम8 आइ              11%
मोटो एक्स (सेकंड जेन)             10%

इस टेस्ट से इतना तो तय है कि वीडियो प्ले करने पर जेड3 की बैटरी बहुत ज्यादा खपत होती है। पर इसमें कुछ एक्स्ट्रा डिस्प्ले एनहैंसिग टेक्नॉलोजी होने की बात कही गई है। देखते हैं बैटरी सेव करने में आगे यह कितना कारगर है।

स्ट्रेस टेस्ट

वीडियो चलाने के बाद हमने इससे कुछ फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड किए, लगभग एक घंटे तक कुछ गेम्स खेला। इस तरह लगभग 7-8 घंटे के लगातार प्रयोग के बाद हमारे फोन में 68% बैटरी बच रही थी। फिर हमने बैटरी सेवर आदि का प्रयोग करते हुए हमने इसका बस रेगुलर यूज किया तो यह लगभग डेढ़ दिनों तक चल गया।

निष्कर्ष

जेड3 की बैटरी वास्तव में सराहनीय है। अगर टेस्ट की बात की जाए तो यह शायद उतनी अच्छी न लगे लेकिन अगर डेली यूज की बात करें तो वास्तव में यह सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ देने वाले स्मार्टफोन में जरूर आता है। पॉवर सेविंग के अलग-अलग मोड बैटरी सेव कर इसे ज्यादा समय तक चलाने में वास्तव में बेहद उपयोगी हैं।

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :