Amazon Sale के आखिरी दिन पर NARZO 70 Turbo पर सबसे बड़ी डील, चूक गए तो होगा पछतावा, देखें ऑल्टरनेटिव

Updated on 29-Oct-2024

Amazon Great Indian Festival 2024 सेल आज, 29 अक्टूबर को खत्म होने जा रही है। यानि इस सेल के दौरान अपनी पसंदीदा और जरूरत की चीजों को सस्ते दामों पर खरीदने का आज आखिरी मौका है। अगर आप एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो realme NARZO 70 Turbo 5G को अभी अपनी असली कीमत से काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह हैंडसेट भारत में पिछले महीने लॉन्च हुआ था और अभी फ्लैट डिस्काउंट के अलावा भी इस पर कई बड़े ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनसे चूक जाने पर आपको पछतावा हो सकता है।

realme NARZO 70 Turbo 5G पर तगड़ा डिस्काउंट

रियलमी का यह फोन अभी अमेज़न पर 16,998 रुपए की डिस्काउंट की कीमत में लिस्टेड है। यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इस पर 2000 रुपए का कूपन ऑफर भी मिल रहा है जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत घटकर 14,998 रुपए रह जाएगी।

यह भी पढ़ें: BSNL Diwali Offer: सस्ता हुआ एक साल वाला ये तोडू रिचार्ज प्लान, बस इस तारीख तक है ऑफर

इसके अलावा अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके भी आप 16,100 तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इस डील एक बड़ी खासियत यह है कि ई-कॉमर्स कंपनी इस फोन की खरीदारी पर Realme Buds N1 फ्री दे रही है। अगर इतनी स्टोरेज आपके लिए कम है तो आप डिवाइस के 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट को भी चुन सकते हैं। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस: येलो, पर्पल और ग्रीन में खरीदा जा सकता है। खरीदने के लिए क्लिक करें!

realme NARZO 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

यह स्मार्टफोन एक 6.67-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट है और यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP रियर और 16MP फ्रन्ट कैमरा दिया है। इसके अलावा फोन को 5000mAh बैटरी पॉवर देती है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

आइए देखते हैं कि realme NARZO 70 Turbo 5G की टक्कर में और कौन-कौन से स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें आप इसके बदले चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दीवाली 2024 पर मनमोहक आतिशबाजी को कैमरा में कैद करने के लिए ये 5 स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट

realme NARZO 70 Turbo 5G के टॉप 4 ऑल्टरनेटिव

iQOO Z9x

  • डिस्प्ले: 6.72-इंच IPS LCD, 120Hz, 1000 निट्स
  • प्रोसेसर: Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1
  • कैमरा: 50MP + 2MP, 8MP फ्रन्ट
  • बैटरी: 6000mAh, 44W

realme P1 Speed

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच OLED, 120Hz, 2000 निट्स
  • प्रोसेसर: Mediatek Dimensity 7300 Energy
  • कैमरा: 50MP + 2MP, 16MP फ्रन्ट
  • बैटरी: 5000mAh, 45W

CMF Phone 1

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED, 120Hz, 2000 निट्स
  • प्रोसेसर: Mediatek Dimensity 7300
  • कैमरा: 50MP + 2MP, 16MP फ्रन्ट
  • बैटरी: 5000mAh, 33W

Poco X6 5G

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED, 120Hz, 1800 निट्स
  • प्रोसेसर: Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2
  • कैमरा: 64MP + 8MP + 2MP, 16MP फ्रन्ट
  • बैटरी: 5100mAh, 67W

Disclaimer: इस आर्टिकल में एफीलिएट लिंक्स दिए गए हैं!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :