धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर

Updated on 27-Aug-2021
HIGHLIGHTS

10 हज़ार के डिस्काउंट के साथ मिलेगा Mi 10

जानें Mi 10 की कीमत

अमेज़न मिल रहा है खास डिस्काउंट ऑफर

Xiaomi Mi 10 available on Rs 10000 discount: शाओमी (Xiaomi) ने पिछले साल अपने Mi 10 (मी 10) स्मार्टफोन (smartphone) को लॉन्च किया था। अमेज़न इंडिया (amazon India) पर इस फोन को सेल किया जा रहा है। फोन को खरीदने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (e-commerce plateform) Amazon (अमेज़न) की ओर से 10 हज़ार रूपये का डिस्काउंट कूपन (discount coupon) दिया जा रहा है। Mi 10 (मी 10) की खासियत इसका 108MP कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह भी पढ़ें: Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर

Mi 10 5G की कीमत (Mi 10 5G price in india)

Mi 10 5G (मी 10 5जी) एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन कोरल ग्रीन कलर में उपलब्ध है और इसकी कीमत (cost) Rs 54,999 है। यह भी पढ़ें: निकालना चाहते हैं PF Account से अपनी जमाराशि, UAN Number की पड़ेगी जरूरत, जानें इसके बारे में सबकुछ

Mi 10 5G पर ऑफर (offer on Mi 10 5G)

बात करें ऑफर की तो अमेज़न इंडिया (Amazon India) डिवाइस को खरीदने पर Rs 10,000 का डिस्काउंट (discount) दे रहा है जिसे वैबसाइट (website) पर अपलाई करके डिस्काउंट लिया जा सकता है। इसे अप्लाई करने पर फोन की इफेक्टिव कीमत (effective cost) Rs 44,990 हो जाती है। फोन खरीदने पर Rs 13,800 तक का एक्स्चेंज ऑफर (exchange offer) भी मिल रहा है। आप इसे Rs 2589 की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ

Mi 10 5G के दमदार स्पेक्स (Mi 10 5G Specs)

Xiaomi Mi 10 मोबाइल फोन को 6.67-इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक Super AMOLED पैनल है, जिसे गोरिला ग्लास 5 ससे सुरक्षित किया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 90Hz हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल रही है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन HDR10+ प्लेबैक से भी सर्टिफाइड है। यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से

डिस्प्ले में आपको एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट मिल रहा है, जो आपको 5G सपोर्ट के साथ मिलता है, इसके अलावा यह एक Octa-core CPU है, जिसे Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में आपको 8GB के साथ साथ 256GB तक की UFS 3.0 स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा फोन को MIUI 11 पर आधारित एंड्राइड 10 पर लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M32 5G: 2 सितंबर को होगी सेल, जानें फोन के टॉप 5 फीचर्स

फोन में कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन में आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। फोन में आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो आपको पंच-होल नौच में मिल रहा है। यह भी पढ़ें: रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग केवल 200 रूपए से कम में ऑफर करते हैं ये Jio Plan, देखें क्या Airtel और Vi के हाथ

आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 4780mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो आपको 30W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है, इसमें आपको दोनों ही यानी वायर्ड और वायरलेस ऑप्शन मिल रहे हैं। इसके अलावा फोन में आपको 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिल रही है, आपको यह भी बता देते हैं कि Xiaomi की ओर से एक वायरलेस चार्जर की भी घोषणा की गई है जिसकी अलग ससे कीमत Rs 2500 है। यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन JioPhone Next की प्री-बुकिंग अगले हफ्ते से, 10 सितंबर से होगी सेल

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :