Amazon Prime Day 2024: डील प्राइस आए सामने, देखें कितने में मिलेंगे iPhone 15, Samsung Galaxy S23 Ultra, OnePlus 12 और अन्य

Updated on 17-Jul-2024
HIGHLIGHTS

Amazon India पर Prime Day Sale का 8वां एडीशन होने जा रहा है।

Amazon Prime Day Sale 20 जुलाई को शुरू होगी, यह 21 जुलाई तक चलने वाली है।

Prime Day Sale के दौरान Prime Members को iPhone 15 पर भारी छूट मिलने वाली है, यह फो 69,500 में मिल सकता है।

Amazon India पर Amazon Prime Day Sale का 8 वां एडीशन होने जा रहा है। आपको बता देते है कि Amazon Prime Day Sale 2024 की शुरुआत 20 जुलाई को होने वाली है, इसके बाद यह सेल 21 जुलाई तक चलने वाली है। यह सेल दो दिन के लिए Prime Members को धमाका ऑफर और डिस्काउंट देने वाली है। सेल के दौरान नए प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं, इसके अलावा आपको बहुत से ब्रांडस के प्रोडक्ट्स पर धमाका डील और डिस्काउंट मिलने वाले हैं।

इस साल क्या नया होने वाला Prime Day Sale में?

इस साल का प्राइम डे बड़ा और बेहतर होने का वादा करता है, इसमें टॉप ब्रांडों पर डिस्काउंट के साथ साथ हजारों प्रोडक्टस पर डील के अलावा कई नए लॉन्च भी शामिल हैं। चाहे आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, फैशन, ब्यूटी या घर के लिए ज़रूरी सामान खरीद रहे हों, प्राइम मेंबर्स बेहतरीन कीमतों पर इन सभी श्रेणियों में अलग अलग प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डिस्काउंट और डील की उम्मीद कर सकते हैं। शॉपिंग के साथ-साथ, प्राइम वीडियो नई सीरीज़ और फ़िल्मों की भी एक नई शृंखला आपको दिखाने वाला है, जो आपके मनोरंजन को सुनिश्चित करता है।

कुछ डील प्राइस का खुलासा हो चुका है!

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ने आखिरकार डील की कीमतों का खुलासा कर दिया है, जिन्हें आप सेल के दौरान एक्सेस कर सकते हैं। इस लेख में, मैं आपको टॉप क्लास फोन्स पर मिलने वाली डील के बारे में बताने वाला हूँ, यहाँ आप डील प्राइस भी देख पाएंगे।

Amazon Prime Day: जाने माने फोन्स के डील प्राइस

  • प्राइम डे सेल के दौरान iPhone 15 को केवल 69,500 रुपये के ईफेक्टिव प्राइस में खरीदा जा सकेगा।
  • iPhone 13 को लेकर भी ऐसा ही कहा जा सकता है। iPhone 13 को केवल 47,999 रुपये के ईफेक्टिव प्राइस में खरीदने का मौका आपको मिलने वाला है।
  • इसके अलावा Amazon के अनुसार, Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन को 74,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा।
  • OnePlus 12 की बात करें तो यह फोन भी बेहद ही कम कीमत में केवल 52,999 रुपये में मिलने वाला है।
  • OnePlus Open Foldable Phone को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे 1,19,999 रुपये के ईफेक्टिव प्राइस में खरीद पाएंगे।
  • Redmi Note 13 Pro+ की बात करें तो इस फोन की ईफेक्टिव प्राइस इस सेल के दौरान 27,499 रुपये हो सकती है।
  • अगर आप Realme GT 6T को खरीदना चाहते हैं तो इसे 25,999 रुपये के ईफेक्टिव प्राइस में खरीद सकते हैं।

यहाँ आपको इस बात का खयाल रखना चाहिए कि यहाँ जो भी ईफेक्टिव प्राइस बताए गए हैं, उनमें बैंक ऑफर और कूपन ऑफर जोड़े गए हैं।

Amazon Prime Day Sale 2024: Date और टाइम क्या होगा?

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Amazon Prime Day Sale 2024, Amazon India पर 20 जुलाई को रात 12:00AM पर शुरू हो जाने वाली है, यानि 19 तारीख की रात में यह सेल चालू हो जाएगी। इसके बाद इस सेल का अंत 21 जुलाई रात 11:59PM पर होने वाली है। यह दो दिवसीय सेल आपको बेहतरीन ऑफर और डिस्काउंट देने वाली है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :