Apple iPhone 15 पिछले साल लॉन्च होने के बाद इसमें कई सारे डिस्काउंट प्रमोशन देखे गए हैं। हालांकि, डील्स का लगातार चलते रहना कुछ खरीदारों के लिए थकान का कारण बन सकता है, लेकिन जो लोग अब भी iPhone 15 को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं वे महत्वपूर्ण बचत का फायदा उठा सकते हैं। नीचे इस लेटेस्ट ऑफर के बारे में विस्तार से बताया गया है।
iPhone 16 series के लॉन्च के बाद अमेज़न इंडिया ने iPhone 15 की कीमत में भारी कटौती कर दी है। कीमत में यह कटौती ग्राहकों को इस मॉडल को काफी सस्ते में खरीदने का एक आकर्षक अवसर देती है।
एप्पल आईफोन 15 (128GB, ग्रीन) की कीमत अमेज़न पर 79,900 रुपए है। लेकिन वर्तमान में 16 प्रतिशत की सीधी छूट के साथ इसकी प्रभावी कीमत घटकर 66,900 रुपए हो गई है। यदि ग्राहकों के पास अच्छी कंडीशन में कोई पुराना फोन है तो वे उसे ट्रेड इन करके और भी बड़ी बचत कर सकते हैं, जो उन्हें 25,700 रुपए तक की अतिरिक्त छूट दे सकता है और कुल दाम को घटाकर 41,200 रुपए पर ला सकता है।
इसके अलावा, भुगतान के लिए ICICI, SBI या कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 4000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जो iPhone 15 के फाइनल प्राइस को और भी घटाकर मात्र 37,200 रुपए पर ले आएगा।
आईफोन 15 एक 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इसे पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन एप्पल के A16 बायोनिक चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 48MP प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा डिवाइस 3349mAh बैटरी के साथ सामान्य इस्तेमाल में 9 घंटों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
आइए अब iPhone 15 के कुछ टॉप ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन्स पर एक नजर डाल लेते हैं, जिससे आपको एक आइडिया मिल जाएगा कि आईफोन को खरीदना चाहिए या फिर इसी कीमत पर इससे भी कोई बेहतर स्मार्टफोन मिल सकता है।
Google Pixel 8 Pro
डिस्प्ले: 6.7-इंच, OLE, 120Hz, 2400 निट्स
प्रोसेसर: Google Tensor G3
कैमरा: 50MP + 48MP, 10.5MP फ्रन्ट
बैटरी: 5050mAh, 30W वायर्ड, 23W वायरलेस
कीमत: 84,999 रुपए (Flipkart)
Samsung Galaxy S23 Ultra
डिस्प्ले: 6.8-इंच डायनेमिक AMOLED 2x, 120Hz 1750 निट्स
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
कैमरा: 200MP + 10MP + 10MP + 12MP, 12MP फ्रन्ट
बैटरी: 5000mAh बैटरी
कीमत: 75,999 रुपए (Amazon)
OnePlus 12
डिस्प्ले: 6.82-इंच AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
कैमरा: 50MP + 64MP + 48MP, 32MP फ्रन्ट
बैटरी: 5400mAh, 80W वायर्ड, 50W वायरलेस, 10W रिवर्स
कीमत: 61,999 रुपए (Amazon)
Xiaomi 14 Ultra
डिस्प्ले: 6.73-इंच AMOLED, 120Hz, 3000 निट्स
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
कैमरा: 50MP + 50MP + 50MP + 50MP, 32MP फ्रन्ट
बैटरी: 5000mAh, 90W वायर्ड, 80W वायरलेस, 10W रिवर्स
कीमत: 99,999 रुपए (Flipkart)