Amazon की Great Indian Festival Sale 2023 इस महीने 8 तारीख को शुरू होने वाली है जिसके एक दिन पहले 7 अक्टूबर को प्राइम मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस मिल जाएगा। इच्छुक ग्राहक Samsung Galaxy S23 Ultra और Motorola Razr 40 स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉचेज़ आदि जैसे ढेरों गैजेट्स पर 89% तक के डिस्काउंट की उम्मीद कर सकते हैं। साथ ही SBI कार्ड धारकों को 10% अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलने वाला है। आइए देखते हैं अपकमिंग सेल की कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन डील्स जिनका ई-कॉमर्स जायंट ने खुलासा कर दिया है।
अमेज़न की अपकमिंग सेल के दौरान Honor 90 5G स्मार्टफोन 29,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध होगा। यहाँ स्मार्टफोन के 33,999 रुपए के सेल प्राइस पर 4000 रुपए का बैंक डिस्काउंट मिलने वाला है। हालांकि, इस डिवाइस की असली कीमत 47,999 रुपए है। यह फोन फोटोग्राफी के लिए 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस ऑफर करता है। वहीं सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें 50MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। यहाँ से खरीदें!
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा वाले Vivo Y17s की भारत में हुई Launching, कीमत जान खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर | Tech News
iQOO Z7 Pro आने वाली सेल में सभी बैंक ऑफर्स समेत 21,499 रुपए में उपलब्ध होगा जबकि इसकी असली कीमत 26,999 रुपए है। यह डिवाइस 6.74-इंच फुल HD रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है और परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसिंग यूनिट को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यहाँ से खरीदें!
OnePlus का यह स्मार्टफोन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 19,999 रुपए में लिस्टेड होगा। हालांकि, सभी बैंक डिस्काउंट और कूपन डिस्काउंट के बाद इसकी प्रभावी कीमत घटकर 17,999 रुपए हो जाएगी। अब स्पेक्स को देखें तो इस फोन में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा कैमरा सिस्टम मिलता है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यहाँ से खरीदें!
यह भी पढ़ें: BSNL Dhamaka Offer: इतने रुपये में 300 दिनों की मौज, होगा फायदा ही फायदा | Tech News
अमेज़न सेल के दौरान Galaxy M34 5G स्मार्टफोन 24,499 रुपए के बजाए 16,499 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा, 1500 रुपए के बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी प्रभावी कीमत घटकर 14,999 रुपए हो जाएगी। यह हैंडसेट 6.6-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के लिए कंपनी 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और 4 साल के OS अपग्रेड्स ऑफर कर रही है। यहाँ से खरीदें!
Redmi 12 5G का 4GB + 128GB वेरिएंट सभी बैंक ऑफर्स के बाद 10,800 रुपए में उपलब्ध होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस आता है। इसमें 6.79-इंच FHD+ 90Hz LCD डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी शामिल है जो 18W स्पीड पर फास्ट चार्ज होती है। यहाँ से खरीदें!
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!