Amazon Freedom Sale 2024 प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू, मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर लग गई ऑफर्स की झड़ी!

Amazon Freedom Sale 2024 प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू, मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर लग गई ऑफर्स की झड़ी!

Amazon Great Freedom Festival 2024 सेल भारत में शुरू हो गई है। यह सेल हमेशा की तरह अभी अर्ली एक्सेस में केवल प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव है, जबकि सभी ग्राहकों के लिए आज दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगी। इस सेल के दौरान लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न बहुत बड़े पैमाने पर भारी डिस्काउंट की कीमत में प्रोडक्ट्स ऑफर कर रहा है जिनमें बड़े उपकरण जैसे एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन और पर्सनल गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, स्मार्टवॉचेज़, टैबलेट्स और अन्य शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम आपको अमेज़न सेल के दौरान 25000 रुपए के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की बेस्ट डील्स बताने वाले हैं।

Amazon Great Freedom Sale: Offers

प्रोडक्ट्स की असली कीमत पर मिलने वाले सेल डिस्काउंट के अलावा ग्राहक प्रभावी कीमत को और भी घटाने के लिए अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट और कूपन ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैन। SBI क्रेडिट कार्ड या फिर EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कुछ प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर्स कीमत को और घटाने में मदद करेंगे। साथ ही, यहाँ इच्छुक ग्राहकों के लिए नो-कॉस्ट EMI के विकल्प भी उपलब्ध हैं।

आइए अब देखते हैं OnePlus, iQOO, Samsung जैसे टॉप ब्रांड्स की ओर से 25000 रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स जो अभी अमेज़न सेल में भारी छूट के साथ लिस्टेड हैं।

OnePlus Nord CE 4 (यहाँ से खरीदें)

वनप्लस का यह स्मार्टफोन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड है। इस हैंडसेट पर कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसके बाद स्मार्टफोन की घटकर मात्र 21,999 रुपए रह जाएगी।

यह स्मार्टफोन एक 6.7-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिवाइस AI सपोर्ट वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5500mAh की बैटरी लगाई गई है।

iQoo Z9 5G (यहाँ से खरीदें)

iQoo Z9 अभी अमेज़न पर 20 प्रतिशत छूट के साथ 19,999 रुपए में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर आप बैंक डिस्काउंट के जरिए 2000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत भी 18,950 रुपए तक की भारी छूट प्राप्त की जा सकती है।

iQoo Z9 को Graphene Blue और Brushed Green शेड्स में खरीदा जा सकता है। यह हैंडसेट 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 SoC से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें 50MP ड्यूल रियर कैमरा और एक 16MP सेल्फ़ी स्नैपर मिलता है। डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme NARZO 70 Pro 5G (यहाँ से खरीदें)

NARZO 70 Pro को वर्तमान में अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल से 17,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जो इसकी असली कीमत से पूरे 7000 रुपए कम है। इस फोन पर कंपनी 100 रुपए तक का 20 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पेश कर रही है।

यह स्मार्टफोन एक 6.7-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, एंड्रॉइड 14 OS, 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रन्ट कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

Samsung Galaxy M34 5G (यहाँ से खरीदें)

इस सैमसंग फोन पर 39% की सीधी छूट मिल रही है, यानि यह 24,499 रुपए के बजाए 14,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन पर कोई बैंक ऑफर तो नहीं है लेकिन आप एक्सचेंज ऑफर के जरिए 14,200 रुपए तक की बचत जरूर कर सकते हैं।

यह बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन 6.6-इंच की sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। फोन के अंदर Exynos 1280 चिपसेट लगा हुआ है। यह फोन एक 6000mah बैटरी से लैस है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OIS ट्रिपल कैमरा मिलता है।

Redmi Note 13 5G (यहाँ से खरीदें)

Redmi Note 13 को आप अभी अमेज़न इंडिया के जरिए खरीदने पर केवल 16,999 रुपए में अपना बना सकते हैं। इसके अलावा आपको 1500 रुपए तक का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है।

रेडमी का यह 5G डिवाइस एक 6.67-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट मिल रहा है। इसकी एक बड़ी खासियत इसका 108MP रियर कैमरा है। इसके अलावा यह फोन एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्राइम मेंबरशिप के लाभ

अब हमने आपको डील्स तो बता दीं, लेकिन क्या आप एक प्राइम मेंबर हैं, और अभी के अभी इन डील्स का लाभ उठा सकते हैं? अगर नहीं, तो तुरंत इन एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और ऑफर्स को लपकने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अभी प्राइम मेंबर बन सकते हैं।

इससे आपको और भी कई लाभ मिलेंगे जैसे कि, प्राइम मेंबरशिप लेने पर आप 4 मिलियन से अधिक प्रोडक्ट्स पर फ्री और फास्ट वन-डे डिलिवरी का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ अनलिमिटेड 5% कैशबैक भी दिया जाता है।

Amazon Prime मेंबर कैसे बनें?

  1. अपना मोबाइल ब्राउजर इस्तेमाल करके amazon.com/prime पर जाएं।
  2. बॉटम राइट पर तीन लाइनों के मेन्यू बटन पर टैप करें और फिर “Try Prime” पर टैप करें।
  3. अब, “Prime Free Trial” पर टैप करें और स्क्रीन पर दिए गए दिशा निर्देशों को फॉलो करें।
  4. अपना पसंदीदा मेंबरशिप प्लान चुनकर बिलिंग और शिपिंग अड्रेस की पुष्टि करें।
  5. फ्री ट्रायल के बाद आपसे ऑटोमैटिक तौर पर पैसे चार्ज किए जाएंगे। आप इसे कभी भी कैंसल कर सकते हैं।
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo