digit zero1 awards

साल की शुरुआत में खरीदना है नया फोन तो Amazon पर ये दमदार फोंस ज़रूर देखें

साल की शुरुआत में खरीदना है नया फोन तो Amazon पर ये दमदार फोंस ज़रूर देखें
HIGHLIGHTS

Amazon पर बढ़िया डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ये फोंस

शाओमी, वनप्लस और iQOO के फोंस पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

जानिए आज Amazon की बेस्ट डील्स

साल 2022 की शुरुआत हो गई है और अगर आप साल की शुरुआत में एक नया स्मार्टफोन (New Smartphone) खरीदना चाह रहे हैं तो अमेज़न (Amazon) पर ये फोंस आपको ज़रूर पसंद आएंगे। लिस्टिंग में शाओमी, वनप्लस, सैमसंग और आईकू के दमदार फोंस को शामिल किया गया है। अगर ये सभी फोंस साल 2021 में अपनी धाक जमा चुके हैं और लोगों को काफी पसंद आए हैं।

Xiaomi 11i

Xiaomi 11i कंपनी का नया स्मार्टफोन है जिसे मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है। डिवाइस में 120Hz डिस्प्ले मिल रही है और फोन 108MP रियर कैमरा से लैस है। फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि अभी इस फोन की सेल शुरू नहीं हुई है लेकिन डिवाइस की सेल 12 जनवरी से शुरू होगी।

xiaomi 11i

OnePlus Nord CE 5G

OnePlus का 5G फोन Rs 24,999 में मिल रहा है। OnePlus Nord CE 5G ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर द्वारा संचालित है। मोबाइल फ़ोन में आपको एक 6.43-इंच की FHD+ 1080×2400 पिक्सेल वाली AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। डिवाइस 64MP रियर कैमरा दिया गया है और 4500mAh बैटरी के साथ फोन में Warp charge 30T प्लस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यहां से खरीदें

OnePlus Nord 2

OnePlus Nord 2 मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1200 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। डिवाइस को 65W Warp चार्ज सपोर्ट करती है। वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2 5G) 2400×1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.43-इंच फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है।  यहां से खरीदें

oneplus nord 2

Samsung Galaxy M52 5G

Samsung Galaxy M52 5G को इस समय अमेज़न (Amazon) पर Rs 29,999 में मिल रहा है और फोन के साथ Rs 5000 का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 778G 5G द्वारा संचालित है और इसे 120Hz AMOLED डिस्प्ले का साथ दिया गया है। डिवाइस 64MP ट्रिपल कैमरा से लैस है और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यहां से खरीदें

OnePlus 9R

OnePlus 9R को Rs 39,999 की कीमत में सेल किया जा रहा है। डिवाइस पर अमेज़न Rs 3000 का डिस्काउंट कूपन दे रहा है। इसके अलावा, ICICI और कोटक कार्ड्स पर Rs 3000 तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 870G 5G द्वारा संचालित है। फोन को 4500mAh बैटरी और 65W Warp चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यहां से खरीदें

iQOO Z5 5G

बात करें iQOO Z5 5G की तो इसे Rs 23,990 में खरीद सकते हैं। डिवाइस पर अमेज़न Rs 2000 का डिस्काउंट कूपन ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, एक्स्चेंज ऑफर में Rs 3000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। डिवाइस की खासियत इसकी 120Hz LCD डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यहां से खरीदें

iQOO Z5

iQOO 7

Amazon पर iQOO 7 Rs 29,990 में मिल रहा है। इसके साथ भी अमेज़न Rs 2000 का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। डिवाइस को एक्स्चेंज ऑफर में खरीदने पर Rs 3000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। डिवाइस की खासियत इसमें मिल रहा स्नैपड्रैगन 870G 5G प्रॉसेसर और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके अलावा, डिवाइस में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यहां से खरीदें

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo