Samsung ने बाज़ार में नया धांसू Galaxy F62 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बेहद दिलचस्प फीचर्स से लैस है और एक अच्छे दाम में आपको मिल सकता है। दिलचस्प बात यह है कि स्मार्टफोन को Rs 23,999 में लॉन्च किया गया है लेकिन आप Flipkart के खास ऑफर से इसे Rs 16,898 में खरीद सकते हैं। लेकिन इससे पहले जानते हैं Samsung Galaxy F62 के मुख्य फीचर्स के बारे में…
स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ sAMOLED+ इंफिनिटी-O डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस की बड़ी डिस्प्ले कोंटेंट देखने या गेमिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है। डिस्प्ले के राइट टॉप पर छोटा पंच-होल कट-आउट दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले को 110% का NTSC कलर गेमुट और 420 Nits की ब्राइटनेस दी गई है।
Galaxy F62 फ्लैगशिप-ग्रेड एक्सिनोस 9825 SoC द्वारा संचालित है। यह वही SoC है जिसे सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note10 सीरीज़ में उपयोग किया है। इस चिपसेट को 7nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है और यह इंटीग्रटेड नियुरल प्रोसेसिंग यूनिट से लैस होगा। यह Mali-G76 MP12 GPU से लैस होगा। Samsung Galaxy F62 में अच्छे गेमिंग अनुभव के लिए GPU काम करता है।
Samsung Galaxy F62 में 7000mAh की बैटरी दी गई है। अगर यह काफी नहीं लगा तो बता दें कि डिवाइस में आपको रिवर्स चार्जिंग मिलेगी। इस तरह आप स्मार्टफोन को पॉवर बैंक की तरह इस्तेमाल कर के अन्य डिवाइसेज़ को चार्ज कर सकते हैं। क्योंकि, कोई भी यूजर इतनी बड़ी बैटरी के पूरा चार्ज होने तक लंबा इंतज़ार नहीं कर सकते हैं। Samsung Galaxy F62 में 25W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy F62 में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। डिवाइस में 64MP Sony IMX 682 का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है और साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 5MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन को कंपनी के सिंगल टेक फीचर के साथ उतारा गया है।
जैसा कि पहले बताया गया है, Flipkart ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर दे रहा है जिसके तहत यूजर्स Samsung Galaxy F62 को Rs 23,999 के बजाए Rs 16,898 में खरीद सकते हैं। यह फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान की बदौलत है जो खासतौर से ऑनलाइन रिटेलर के लिए है। ग्राहकों को यह ऑफर पाने के लिए ख़रीदारी करते समय विकल्प चुनना होगा। प्लान की कीमत Rs 99 रहेगी लेकिन इससे यूजर्स डिवाइस को सेलिंग प्राइस से 70% कीमत पर खरीद सकते हैं।
Rs 23,999 की कीमत का 70% मिलने के बाद कीमत Rs 16,799 हो जाएगी और अगर इसमें Rs 99 का स्मार्ट अपग्रेड प्लान को जोड़ दें तो इसकी कीमत Rs 16,898 हो जाती है। अगर यह काफी नहीं है तो आप ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से डिवाइस खरीद कर Rs 2,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं और इस तरह Samsung Galaxy F62 आपको Rs 14,398 में मिलेगा।
याद रखना होगा कि यह ऑफर स्मार्ट अपग्रेड प्लान का हिस्सा है, आपको एक साल के बाद फोन को रिटर्न करना होगा। हालांकि, अगर आप इसे आगे भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बाकी की 30% कीमत अदा कर के इसे खरीद सकते हैं।
तो यह था नया Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन जो 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर सेल के लिए आएगा।