10,000 रूपये से भी कम में मिल सकते हैं 6GB रैम वाले धांसू स्मार्टफोन, ये दो फोंस ज़रूर देखें

10,000 रूपये से भी कम में मिल सकते हैं 6GB रैम वाले धांसू स्मार्टफोन, ये दो फोंस ज़रूर देखें
HIGHLIGHTS

ये फोंस 10,000 रूपये की श्रेणी में अच्छे फीचर्स ऑफर करते हैं

माइक्रोमैक्स और टेकनो के फोन हैं शामिल

Tecno Spark 8C को Amazon से खरीद सकते हैं

नया बजट स्मार्टफोन (new budget smartphone) खरीदना हो तो आज भी बाज़ार में हमारे पास कुछ अच्छे विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि, बढ़िया फीचर्स वाले बजट फोंस (budget phones) की कीमत भी 12-15 हज़ार रूपये से कम नहीं रही है लेकिन कुछ फोंस अब भी ऐसे हैं जो 10,000 रूपये की श्रेणी में अच्छे फीचर्स ऑफर करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो फोंस के नाम बता रहे हैं जो बजट सेगमेंट (budget segment) में बढ़िया फोन के तौर पर सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें: 5G फोंस की बोलती बंद करने आज लॉन्च होगा Samsung का यह फोन, कीमत भी होने वाली है खास

Tecno Spark 8C

पहला फोन Tecno Spark 8C है जिसके 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 8,099 रूपये देने होते हैं। स्मार्टफोन को अमेज़न (Amazon India) से खरीदा जा सकता है। यहां से खरीदें

tecno spark 8c

स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए यूनिसॉक टी7606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर काम करता है। बताते चलें कि फोन में 3GB रैम दी गई है लेकिन इंटरनल स्टोरेज का उपयोग करे आप 3GB वर्चुअल रैम का लाभ भी उठा सकते हैं। इस तरह आपको इस फोन में कुल 6जीबी रैम मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: Exclusive: OnePlus 10 जल्द हो सकता है लॉन्च, 150W फास्ट चार्जिंग, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और अन्य बहुत कुछ है फोन में

Micromax in 2b

अब बात करें Micromax in 2b की तो इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रूपये है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल किया जाता है। यहां से खरीदें

अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.52-इंच की एक HD+ WaterDrop स्टाइल नौच वाली डिस्प्ले मिल रही है। जो 400 निट्स की ब्राइटनेस, 89 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ फोन में शामिल की गई है। 

micromax in 2b

अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के प्रोसेसर और रैम आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक Unisoc T610 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 6GB तक की रैम भी मिल रही है, वहीँ फोन में आपको स्टोरेज के तौर पर 64GB स्टोरेज मिल रही है, हालाँकि अगर आप इस स्टोरेज को फोन में बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 156GB तक बढ़ा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: बिना बताए नहीं कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड, गूगल कड़े कर रहा है नियम

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo