Best Phones Under Rs 20000: आजकल बाजार में 20,000 रुपए से कम में आने वाले ढेरों शानदार स्मार्टफोन्स मिल जाते हैं। ये फोन्स दमदार परफॉर्मेंस, बढ़िया कैमरा और लंबी चलने वाली बैटरी जैसी खूबियों से लैस होते हैं। फिर चाहे आप गेमिंग के शौकीन हों या फोटोग्राफी के, इस रेंज में आपके लिए जरूर कोई न कोई बेहतरीन स्मार्टफोन मौजूद है। लेकिन इतने सारे विकल्पों में से चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसीलिए हमारी यह लिस्ट अपने लिए सही डिवाइस चुनने में आपकी मदद करेगी। इस आर्टिकल में हम आपको मई 2024 में 20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
iQOO के इस फोन की कीमत भी 20000 रुपये के अंदर है। इस फोन में एक 50MP का Sony IMX-882 कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का ही डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता हा। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है जो 44W की चार्जिंग के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans: 400 रुपए के अंदर जी भरकर लें मनोरंजन का मज़ा, डेटा-कॉलिंग बेहिसाब!
यह स्मार्टफोन 6.7-इंच की अल्ट्रा-स्मूद AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन एक डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट से लैस है। इस प्रोसेसर को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Realme NARZO 70 Pro को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी केवल 19 मिनट में 1-50% तक चार्ज हो सकती है।
एयर जेस्चर्स फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल फोन के सभी आवश्यक काम डिवाइस को छूए बिना ही कर सकते हैं। शॉर्ट वीडियोज़, फ़ोटो एल्बम, सोशल मीडिया और अन्य को स्वाइप करना – यह सबकुछ केवल आपके हाथ के इशारे से ही हो जाएगा।
यह स्मार्टफोन में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा के साथ आती है। परफॉर्मेंस के लिए यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। यह हैंडसेट लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है। इस फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एक 16MP मैक्रो लेंस शामिल है। इसके अलावा यह IP54 रेटेड है और इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 12R VS Google Pixel 8a: नए जमाने के नए फोन्स में आपके लिए कौन सा बेस्ट
Vivo T3x एक 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। इस वीवो फोन में आपको फनटच 14 OS मिलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में एक 50MP प्राइमरी लेंस और एक सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके बाद सेल्फी के लिए आपको T3x में भी 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और 6000mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है।
इस फोन की कीमत भी 20000 रुपये के अंदर ही है। हालांकि इसमें एक बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 108MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एक 5000mAh की बैटरी भी है। यह बैटरी फोन में 33W की चार्जिंग के साथ आती है।
Moto G84 5G स्मार्टफोन फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करती है। इसमें एक ड्यूल रियर सेटअप दिया है जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP मेन सेंसर और 8MP सेकेंडरी कैमरा शामिल है। अभी यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर 19,390 रुपए में लिस्टेड है।