25000 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे ये 5G Phone, देखें लूक्स और स्पेक्स

Updated on 15-Sep-2022
HIGHLIGHTS

यहाँ आप बेहद सस्ते 5G Phones की लिस्ट देख सकते हैं।

इन फोन्स में आपको 5G सपोर्ट के अलावा बेहतर कैमरा, बढ़िया डिजाइन और धांसू परफॉरमेंस मिल रही है।

जैसे जैसे हम 5G की ओर जा रहे हैं, वैसे वैसे सभी को आने वाले समय में एक 5G फोन की जरूरत होने वाली है।

फेस्टिवल सेल भारत में 23 सितंबर से शुरू होन वाली है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Amazon India और Flipkart दोनों ही अपनी अपनी सेल का आयोजन 23 सितंबर से ही शुरू करने वाली हैं। ऐसे में आपको कई 5G फोन्स पर बड़ी छूट मिलेगी। इसलिए, यदि आप एक नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो शायद यह ऐसे फोन्स को खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका होने वाला है। बाजार पहले से ही कई अच्छे ऑप्शन से भरा हुआ है। हालांकि आज हम आपको कुछ जाने माने ब्रांडस के फोन्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आप पहले से ही जानते हैं। इस लिस्ट में कौन कौन से फोन शामिल हैं, आइए जानते हैं। 

यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'

OnePlus Nord CE 2 5G

OnePlus Nord CE 2 की तो डिवाइस में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। OnePlus Nord CE 2 को एंडरोइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 के साथ लॉन्च किया गया है। Nord CE 2 ओक्टा कोर मीडियाटेक MT6877 Dimensity 900 5G (6 nm) प्रॉसेसर से लैस है।

Redmi Note 11 Pro+ 5G

Redmi Note 11 Pro + 5G में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें Android 11 आधारित MIUI 13 है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। Redmi Note 11 Pro+ में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक स्टोरेज है। इसमें 3GB वर्चुअल रैम भी है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।

Samsung Galaxy A52 5G

यह मोबाइल फोन भी एंड्राइड 11 पर आधारित है, इसके अलावा इसमें भी आपको एक 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED Infinity O डिस्प्ले मिल रही है, यह डिस्प्ले भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल रही है। फोन में आपको एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही ही फोन में आपको 8GB तक की रैम भी मिल रही है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको पिछले फोन की तरह ही क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा भी आपको फोन में वैसा ही मिल रहा है, जैसा हम पहले यानी ऊपर वाले फोन में देख चुके हैं।

स्टोरेज आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको यानी सैमसंग गैलेक्सी A52 5G मोबाइल फोन में आपको 128GB की स्टोरेज के अलावा एक अन्य मॉडल 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है, इसके अलावा अगर आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। साथ ही इसमें आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत

Realme 9 Pro 5G

Realme 9 Pro 5G में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो 33W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है और फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। realme 9 Pro 5G दो वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज व 8GB रैम +128GB स्टोरेज में आते हैं। फोन को तीन रंगों सनराइज़ ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और अरोरा ग्रीन में खरीदा जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Realme 9 Pro में 64MP तिरप्ल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

नोट: कुछ इमेज काल्पनिक हैं!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :