मई 2023 में लॉन्च होंगे ये 5G फोंस, Google, Poco के फोंस हैं लिस्ट में शामिल

मई 2023 में लॉन्च होंगे ये 5G फोंस, Google, Poco के फोंस हैं लिस्ट में शामिल
HIGHLIGHTS

Poco F5 को 9 मई को पेश किया जाएगा

Pixel 7a को 10 मई को Google के I/O इवेंट में पेश किया जाएगा

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को मई में पेश किया जाएगा

मई का महीना शुरू हो गया है और इस महीने भी कई स्मार्टफोंस बाजार में एंट्री लेने वाले हैं। हमने इस महीने लॉन्च होने वाले 5G फोंस की लिस्ट निकाली है जिसमें गूगल, सैमसंग, पोको आदि ब्रांड के फोंस शामिल हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट: 

Poco F5 

Poco F5 को 9 मई को पेश किया जाएगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 SoC मिलेगा और इसे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का साथ दिया जाएगा। फोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और इसकी कीमत 28 से 30 हजार रुपये के बीच होगी। 

Pixel 7a 

pixel 7a

Pixel 7a को 10 मई को Google के I/O इवेंट में पेश किया जाएगा। मिड-रेंज फोन Pixel 6a के मुकाबले बड़े अपग्रेड के साथ आएगा। Pixel 7a को बड़ी बैटरी, 90Hz डिस्प्ले गूगल के नए फ्लैगशिप चिपसेट का साथ दिया जाएगा। 

Pixel Fold

फोल्डेबल मार्केट में कई बढ़िया ऑप्शन हैं और अब गूगल भी इस सेगमेंट में एंट्री लेने वाला है। सर्च जायंट अपना पहला फोल्डेबल फोन 10 मई को पेश करेगा। 

Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को मई में पेश किया जाएगा। हैंडसेट को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा लेकिन अभी इसके लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। मिड-रेंज हैंडसेट को मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट का साथ दिया जाएगा। 

Samsung Galaxy F54

galaxy f54

Samsung भारत में Galaxy F54 को पेश करने वाला है और यह मिड-रेंज 5G फोन होगा। यह Galaxy M54 का रीब्रांडेड वर्जन होगा। डिवाइस में एक्सिनोस 1380 SoC, 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप AMOLED 120Hz डिस्प्ले और 6,000mAh बैटरी मिलेगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo