कीमत ज्यादा होने के कारण बहुत से फोन्स को लोग खरीदते ही नहीं हैं, इसके अलावा, आपको बता देते है कि मोबाइल कॉमपोनेन्टस की बढ़ती कीमत के कारण भी स्मार्टफोन्स महंगे होते जा रहे हैं। जैसे चिपसेट समेत अन्य हार्डवेयर की कीमत बढ़ी है, वैसे ही सभी फोन की कीमत भी बढ़ी है। जो फोन 10 हजार में मिलता था वह अब 12-13 हजार रुपये में मिल रहा है। दूसरे शब्दों में, इसमें प्रति मॉडल औसतन 2-3 हजार की वृद्धि हुई है। नतीजतन, जो लोग अब फोन बदलना चाहते हैं लेकिन उनका बजट कम है, तो उनके लिए कुछ दिक्कत तो है लेकिन हम आपके लिए सस्ते फोन्स की एक बढ़िया लिस्ट ले आए हैं, जिसमें से आप अपनी पसंद के ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हुई इलेक्ट्रॉनिक सेल, 27 जून तक इन फोंस पर मिलेगा डिस्काउंट
ऐसे में ओप्पो, वीवो, रियलमी आदि कई नामी बैंड हैं। जो अपने फोन्स को काम कीमत यानि 15 हजार के अंदर की कीमत में पेश करते हैं। नतीजतन, सभी बेहतरीन फोन 15 हजार में बेहतरीन स्पेक्स और फीचर आदि के साथ आते हैं। आइए देखते हैं 15 हजार में हमें कौन से फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ मिल सकते हैं। हालांकि इनमें सिर्फ कैमरा ही बढ़िया नहीं है, इसके अलावा इनमें आपको सबसे बेहतरीन स्पेक्स और फीचर भी मिलते हैं।
Poco M4 Pro 5G की कीमत 15,000 रुपये के आसपास से शुरू होती है। यह फोन बाजार में तीन वेरिएंट 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 15049 रुपये, जबकि 6GB वैरिएंट की कीमत 17059 रुपये और 8GB वैरिएंट की कीमत 19079 रुपये है। फोन पावर ब्लैक, कूल ब्लू और येलो कलर में उपलब्ध है। इस फोन के तीनों वेरिएंट की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है। 6.6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ ये फोन 50+8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है।
यह भी पढ़ें: बड़ी डिस्प्ले और 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Smart Band 7
ओप्पो के बेस वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है। इस फोन वेरिएंट में 6GB + 128GB रैम है। इसके 8GB + 128GB वैरिएंट भी हैं, जिनकी कीमत 16,990 रुपये है। फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन तीन रियर कैमरों के साथ आता है। मुख्य सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। फोन में 50+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Oppo K10 में 33W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ 5000mAh की बैटरी भी है।
वीवो टी1 फोन के तीन वेरिएंट हैं। बेस वेरिएंट यानी 4GB + 128GB वेरिएंट डैम 14499 रुपये। मिडिल वेरिएंट यानी 6GB + 128GB वेरिएंट 15999 रुपये। वहीं, 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये की कीमत में आता है। फोन Starry Sky, Eyes Dawn और Midnight Galaxy रंगों में उपलब्ध है। वीवो के इस फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ 50 + 2 + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीवो टी1 में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी है।
यह भी पढ़ें: Nothing phone (1) को 12 जुलाई के लॉन्च से पहले किया जाएगा प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध
Redmi 10 की कीमत सिर्फ 10,499 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के बेस वेरिएंट यानी 4GB रैम वेरिएंट की कीमत सिर्फ 10499 रुपये है। 6GB रैम वैरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी, इसकी कीमत 12,499 रुपये है। फोन में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में 50+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा। इस फोन में भी 6000 एमएएच की बैटरी है।
Realme 9i फोन भी अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। 128 इंटरनल स्टोरेज वाले 4GB रैम वैरिएंट की कीमत सिर्फ 14,999 रुपये है, इस फोन के अन्य मॉडलों में समान इंटरनल स्टोरेज है और 6GB रैम की कीमत 15,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ आता है, जो और भी कम है, जिसकी कीमत सिर्फ 13,499 रुपये है। इस फोन में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले भी है। सेल्फी लेने के लिए 50 + 2 + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ। Realme 9i में 5000mAh की लिथियम आयन बैटरी है।