Upcoming Phones January 2025: अब जैसे ही 2024 खत्म हो गया है, नए साल 2025 के लिए उत्साह साफ देखा जा सकता है। ऐसे में कई स्मार्टफोन निर्माता अपने नए बजट और फ्लैगशिप डिवाइसेज को पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। नए साल में कदम रखने के साथ ही ढेरों स्मार्टफोन्स धूम मचाने के लिए तैयार हैं। जनवरी 2025 में भारत और ग्लोबल बाजार में कई डिवाइसेज लॉन्च होने वाले हैं। Samsung और Redmi से लेकर OnePlus और Realme तक, स्मार्टफोन ब्रांड्स भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये रही कुछ शानदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट जो जनवरी 2025 में डेब्यू करने वाले हैं:
पोको, जिसे बजट-फ्रेंडली कीमतों पर दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करने के लिए जाना जाता है, 9 जनवरी को अपनी पोको X7 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में Poco X7 और Poco X7 Pro मॉडल्स शामिल होने की उम्मीद है। यह लाइनअप किफायत के साथ-साथ पॉवरफुल परफॉर्मेंस पर केंद्रित है। फैंस इस इन अपकमिंग फोन्स में चिपसेट परफॉर्मेंस और डिस्प्ले क्वालिटी में महत्वपूर्ण अपग्रेड्स की उम्मीद कर सकते हैं, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक तगड़ा प्रतियोगी बनाएंगे।
वनप्लस भी भारतीय बाजार में अपनी इस लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज का अनावरण करने वाला है। यह कंपनी अपने दो फोन्स OnePlus 13 और OnePlus 13R को पेश करेगी। ये बेहद प्रत्याशित डिवाइसेज प्रीमियम फीचर्स के साथ 7 जनवरी को अपना डेब्यू करने वाले हैं। दोनों ही हैंडसेट्स एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर, IP68 और IP69 रेटिंग, 6000mAh की बैटरी और एन्हांस्ड कैमरा मिलने की उम्मीद है।
हालांकि, सैमसंग ने अब तक गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री इनसाइडर्स और लीक्स के मुताबिक टेक कंपनी अपने ट्रैडिशनल जनवरी लॉन्च को फॉलो करेगी जैसा कि इन्होंने गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ किया था। ये अगली जनरेशन के फ्लैगशिप्स 22 जनवरी को लॉन्च होने की काफी ज्यादा संभावना है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.3mm फोकल लेंथ के साथ एक 12.5MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कैमरा में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन (EIS) सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Squid Game Season 3 की रिलीज डेट लीक! नए किरदार लेकर आ रहे नया ट्विस्ट, देखें मौत के खेल में आगे क्या होगा?
रियलमी 14 प्रो सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डिटेल्स से अब तक पर्दा नहीं उठा है लेकिन ये स्मार्टफोन्स भारत में जनवरी 2025 में ही लॉन्च होंगे यह पुष्टि हो गई है। यह सीरीज दुनिया के पहले सेंसिटिव चेंजिंग डिजाइन के साथ आएगी।
रेडमी 14C 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की हाल ही में पुष्टि की गई थी। इस फोन को भारत में 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह Amazon और Flipkart दोनों प्लेटफॉर्म्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे तीन कलर ऑप्शंस — ब्लू, ब्लैक और पर्पल में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Redmi 14C 5G में फोटोग्राफी के लिए एक 50MP का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: सालभर चलते हैं BSNL के ये वाले प्लान, बस एक रिचार्ज और फिर मज़े ही मज़े! देखें लिस्ट