Tecno Spark 10 को आज भारत में 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन प्रो मॉडल का वॉटर-डाउन वर्जन है। प्रो मॉडल की तरह Tecno Spark 10 भी मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आया है। चलिए देखते हैं Tecno Spark 10 के खास फीचर्स यहां:
Tecno Spark 10 को जल्द ही Flipkart पर पेश किया जाएगा। डिवाइस मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा व्हाइट रंगों में उपलब्ध है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy A34 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, ये प्लेटफॉर्म लाया है धांसू एक्सचेंज डील
1. Tecno Spark 10 में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो HD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है।
2. नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक कैमरा पर 50MP का सेन्सर है और इसे AI लेंस का साथ दिया गया है।
3. फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित HiOS 12.6 पर चलता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट मिलता है।
इसे भी देखें: Moto G13 vs Realme C55: देखें कितने अलग हैं ये दोनों बजट फोंस
4. डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मिल रहा है। इसके अलावा, इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
5. फोन में USB-C पोर्ट, SD कार्ड स्लॉट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट रीडर और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।
इसे भी देखें: Motorola जल्द पेश करेगा अपनी नई सीरीज के दो फोंस, देखें क्या होंगे टॉप 5 फीचर