अप्रैल शुरू हो चुका है और स्मार्टफोन ब्रांड्स इस महीने भी भारत में ने स्मार्टफोंस लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। कुछ को पहले ही टीज़ किया जा चुका है और लीक्स व अफवाहों में इनकी चर्चा भी है। इन फोंस में OnePlus Nord CE 3 Lite, Vivo X90 series, Poco F5, Realme GT Neo 5 SE, और Moto Edge 40 Pro शामिल हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में:
इसे भी देखें: Upcoming Phones: इस महीने लॉन्च होने के लिए तैयार हैं ये शानदार फोंस, देखें पूरी लिस्ट
OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.72 इंच की 120Hz LCD डिस्प्ले मिलने वाली है और यह स्नैपड्रैगन 695, 5000mAh बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग, 3x ज़ूम के साथ 108MP ट्रिपल रियर कैमरा, 8GB VRAM और 200% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स ऑफर करेगा।
Vivo X90 और X90 Pro को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 6.78 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 SoC, 50MP मुख्य कैमरा, क्रमश: 4810mAh और 4870mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों फोंस 120W हाई-स्पीड चार्जिंग सपोर्ट करेंगे।
इसे भी देखें: सैमसंग इंडिया पर नजर आया Galaxy A24 का सपोर्ट पेज, जल्द लॉन्च हो सकता है इन स्पेक्स के साथ
Poco F5 6 अप्रैल को लॉन्च होने की उम्मीद है और यह भारत में लेटेस्ट स्नैप्ड्रैगन 7+ जेन 2 चिप के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन हो सकता है। Poco F5 में 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। इसके अलावा, फोन के बैक पर 50MP कैमरा के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
Realme GT Neo 5 SE को 3 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और इसमें 6.74 इंच की 144Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 SoC, एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0, 5500mAh बैटरी और 100w वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
Moto Edge 40 में 6.55 इंच की FHD+ 144Hz pOLED स्क्रीन, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, 50MP + 13MP (UW) ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, क्लोज़-टू-स्टॉक एंड्रॉइड 13, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस, WiFi 6, 4,400mAh की बैटरी और 68W वायर्ड चार्जिंग स्पीड मिलेगी।
इसे भी देखें: 200MP धांसू कैमरा के साथ जल्द आएगी Realme 11 Pro सीरीज, लीक हुई बड़ी जानकारी