Redmi 12C को 30 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि हम जानते हैं इसी दिन Redmi Note 12 4G को भी भारत में लाया जाएगा। इवेंट से पहले कंपनी ने Redmi 12C के फीचर्स को टीज़ करने के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है जिससे डिस्प्ले, बैटरी और प्रोसेसर आदि की जानकारी पता चलता है। आज हम Redmi 12C के 5 खास फीचर्स के बारे में बात कर रहे हैं।
इसे भी देखें: बढ़िया तस्वीरें चाहियें तो ये कैमरा फोंस देखें जो हैं 20 हजार से भी कम में अवेलेबल
फोन पहले से ही चीन में लॉन्च हो चुका है इसलिए हमने उस वेरिएंट के स्पेक्स को भी यहां इकट्ठा किया है।
1. Redmi 12C में 6.71 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि IPS LCD पैनल हो सकतअ है और इस पर वॉटरड्रॉप नौच होगा। यह एक HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स होगी।
2. कंपनी ने 50MP AI ड्यूल बैक कैमरा को भी टीज़ किया है। अभी सेकन्डरी कैमरा सेन्सर की जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह 0.08 MP डेप्थ सेन्सिंग मॉड्यूल हो सकतअ है। फ्रन्ट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
3. फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसे 11GB रैम (5GB एक्सटेंडेड मेमोरी) मिलने वाली है। डिवाइस eMMC 5.1 स्टॉरिज और मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ आ सकता है।
4. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसे 10W माइक्रो-USB चार्जर के साथ पेश किया जाएगा।
5. डिवाइस को चार रंगों वाइलिट, ग्रीन (मिंट), ब्लू और ब्लैक में लाया जाएगा। इसे स्ट्रिप डिजाइन दिया जाएगा।
इसे भी देखें: iPhone 14 पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लें धांसू डील
आप माइक्रोसाइट पर एक फन गेम में हिस्सा ले सकते हैं और एक ब्रांड-न्यू Redmi 12C जीतने का मौका पा सकते हैं।
Redmi सभी पार्टिसिपेंट्स में से किसी एक को विनर चुनेगा।
इसे भी देखें: 29 मार्च को लॉन्च होने जा रहा OnePlus 11 Jupiter Rock Edition, पहले ही जान लें 2 यूनिक डिज़ाइन फीचर्स