आने वाली आसुस स्मार्टफ़ोन की फ्लैगशिप का सबसे अधिक इंतज़ार किया जाने वाला स्मार्टफ़ोन आसुस ज़ेनफोन 2 है. आसुस अभी तक अपने ज़ेनफोन का लोहा मनवा चुका है और यह आने वाला फ़ोन भी उसी राह पर चल पड़ा है. आसुस यह घोषणा कर चुका है कि ज़ेनफोन 2 को भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. ज़ेनफोन 2 के बारे में यहाँ से जानें.
क्लास लीडिंग स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफ़ोन ने तब से ही खबरों में अपनी जगह पहले ही बना ली थी, जब से इसके लॉन्च होने की घोषणा कर दी गई थी, और कहा गया था कि इसका टॉप मॉडल 4GB रैम के साथ आने वाला है. ज़ेनफोन 2 पहला एकमात्र ऐसा फ़ोन है जो 4GB वैरिएंट में आने वाला है. रैम के अलावा यह नया स्मार्टफ़ोन इंटेल के नए 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसके साथ यह नया प्रोसेसर एक अपग्रेडेड ग्राफ़िक इंजन और पावर पॉइंट में मल्टीप्ल ऑप्टिमाइजेशन्स के साथ आ रहा है जो एक बेहतर परफॉरमेंस के साथ इस फ़ोन की बैटरी क्षमता में भी इजाफा कर देता है.
वाइडर अपील के लिए वैरिएंन्ट्स और ऑप्शन्स
इसकी एक और ख़ास बात यह है कि यह अपने तीन वैरिएंन्ट्स को लॉन्च करने पर काम कर रहा है. आसुस ज़ेनफोन अपग्रेड ऑप्शन के साथ अलग अलग मूल्य पर अपने लॉन्च होंगे. इससे उपभोक्ताओं को आसानी होगी कि वह अपने बजट के अनुसार अपनी पसंद का वैरिएंट खरीद पायेंगे.
प्रीमियम डिज़ाइन
पिछले ज़ेनफोन 5 की तरह ज़ेनफोन 2 भी एक आकर्षक और बढ़िया डिज़ाइन वाला स्मार्टफ़ोन है. पिछले फ़ोन की तरह ही इस फ़ोन में भी एल्युमीनियम से बने बॉटम फ्रंट को वैसा ही रखा है साथ ही पीछे की तरह भी कुछ बदलाव नहीं किया गया है. हालाँकि इस बार वॉल्यूम बटन्स को पीछे की तरह ले जाया गया है साथ ही पावर बटन को टॉप में जगह दी गई है. और डिस्प्ले के साइज़ में भी इजाफा किया गया है. ज़ेनफोन 5 की 5 इंच की एचडी डिस्प्ले को इस फ़ोन में 5.5-इंच के साथ FHD रेसोल्यूशन के साथ परिवर्तित किया गया है.
13 मेगापिक्सेल पिक्सेल मास्टर कैमरा शूटर
इसके कैमरा को भी 8 मेगापिक्सेल से बढ़ाकर 13 मेगापिक्सेल कर दिया है. इसके साथ ही कैमरा में f/2.0 लार्ज अपर्चर है जो कम रौशनी में भी आपकी बेहतर तसवीरें देने की काबिलियत रखता है. रियर फ़्लैश को भी बदल कर ड्यूल-टोन फ़्लैश में तब्दील कर दिया गया है. फ्रंट फेसिंग कैमरा को भी अपग्रेड करके अब ज़ेनफोन 2 में 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा आ रहा है. कैमरा की परफॉरमेंस को आंकना अभी बाकी है पर हम कह सकते हैं कि ज़ेनफोन इस मुकाबले में भी बाकी स्मार्टफोंस को टक्कर देने वाल है.
लोलीपॉप पर ज़ेन यूआई
आसुस ज़ेनफोन 2 आसुस के ज़ेन यूआई पर चलता है, जो एंड्राइड लोलीपॉप से लेयर्ड है. ज़ेनफोन 2 उन स्मार्टफ़ोन में से एक है जो एंड्राइड लोलीपॉप पर चलते हैं. ज़ेन यूआई के फीचर्स में बढ़िया दिखने वाले यूआई एलिमेंट्स हैं जो समझने और इस्तेमाल करने में आसान हैं. इस फ़ोन में एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा आप लॉक्ड स्क्रीन पर जेस्चर के द्वारा कुछ एप्स को खोल सकते हैं.
तो आपने देखा कि हम सभी इस फ़ोन के आने का इतनी बेशब्री से इंतज़ार क्यों कर रहे हैं. और अगर आप इस महीने अपना सपनों का स्मार्टफ़ोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे सही चुनाव हो सकता है. आसुस इस फ़ोन को इस महीने 23 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है.