iQOO Neo 7 के ये 5 फीचर्स, इसे बनाते हैं गजब का फोन, भारत में ये है कीमत

Updated on 28-Mar-2023
HIGHLIGHTS

29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आया है iQOO Neo 7

iQOO Neo 7 मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट चिपसेट द्वारा संचालित है

5G कम्पैटिबिलिटी के साथ आया है iQOO Neo 7

iQOO Neo 7 भारत में 4nm MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आता आ गया है। इसके बेस मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। हालांकि, शुरुआती ऑफर्स की बदौलत, आप डिवाइस को रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं कीमत व ऑफर्स के साथ ही iQOO की मुख्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

IQOO NEO 7 के टॉप फीचर्स और स्पेक्स

1. iQOO Neo 7 में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिलता है जो 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। इस चिपसेट की वजह से 5G कम्पैटिबिलिटी भी मिल रही है।

2.डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो डिवाइस को ऑन रखती है। डिवाइस को 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है जो 10 मिनट में फोन को 60% तक चार्ज करता है। 

यह भी पढ़ें: Airtel के इस प्लान ने मचा दिया धमाल, खरीदने के लिए लग गई लंबी लाइन, बेनेफिट्स के दीवाने हुए यूजर्स 

3. डिवाइस में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह HDR10+ रेटेड डिस्प्ले 1300 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करती है। 

4. डिवाइस में एक एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है, और डिवाइस को अनलॉक करने पर आप Android 13 पर आधारित फनटच ओएस पर पहुंच जाते हैं।

5. iQOO Neo 7 कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी और दो 2MP के सहायक सेंसर और फ्रन्ट पर सेल्फी के लिए 16MP का शूटर दिया गया है। रियर कैमरा से 30 fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जबकि फ्रन्ट कैमरा से 30 fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

IQOO NEO 7 की भारतीय कीमत और सेल ऑफर

iQOO Neo 7 इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू रंगों में आया है। डिवाइस के 8+128GB वेरीनत की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। भारत में 12+256GB वेरीनत की कीमत 33,999 रुपये है। आप इसे अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। अगर आप HDFC, ICICI और SBI बैंक कार्ड का उपयोग करते हैं, तो लॉन्च ऑफ़र में 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। आप अतिरिक्त 2,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ-साथ नो-कॉस्ट EMI विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :