कोई भी महंगा Foldable Smartphone खरीदने से पहले नोट कर लें ये 5 बातें, कहीं पछताना न पड़ जाए
क्या एक Foldable Smartphone को खरीदना चाहिए?
Foldable Phone में किस प्रकार की दिक्कत आती हैं।
Foldable Phone से जुड़े हर सवाल का जवाब आज आपको मिल जाने वाला है।
हमने कुछ समय से यह देखा है कि Foldable Smartphones की ओर सबका ध्यान जा रहा है। फिर चाहे सैमसंग के Foldable Phones हों या Huawei की ओर से पेश किए गए। इसके अलावा अन्य किसी भी कंपनी के Foldable Phones ही क्यों न हों। सब लोग इनके लुक्स को देखकर इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। इन फोन्स की सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली बात है कि इनमें आपको एक बड़ी बहुत बड़ी डिस्प्ले मिलती है। यह कहीं न कहीं सभी को पसंद आती है। इतना ही नहीं, एक दूसरी डिस्प्ले का होना फोन को ज्यादा आकर्षक बना देता है क्योंकि इस छोटी डिस्प्ले में आप नोटिफिकेशन आदि को देख सकते हैं।
हालांकि कई लोगों का यह भी मानना है कि Foldable Phones बेहद मजबूत नहीं होते हैं। इसके अलावा इनका फॉर्म फैक्टर भी चिंता का विषय है। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट भी आई थी कि Samsung Galaxy Fold की डिस्प्ले में बीचों बीचों एक क्रीस नजर आती है, हालांकि यह क्रीस प्रोमो वीडियो में नजर नहीं आती है। अब जहां लोगों को यह पसंद आ रहे हैं, वहीं इन फोन्स में कुछ दिक्कत भी उभर रही हैं। हालांकि इनके ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, इसके बाद भी अगर आप एक Foldable Phone खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको इन 5 बातों का बेहद ही ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Chandrayaan-3: भारत का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ शामिल, अब Pragyan rover चंद्रमा पर ऐसे करेगा जांच-पड़ताल
Foldable Phones लंबे समय तक नहीं चलते?
अगर जानकारों की मानें तो फोन को फोल्ड और अनफोल्ड करने के कारण इसकी स्क्रीन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, इसके अलावा फोन की मशीन भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल में आती है। अब अगर आप अपने फोन को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इसे ज्यादा बार फोल्ड और अनफोल्ड करते हैं तो इसकी लाइफ कम होती जाती है। ऐसे में आपको बेहद ही जल्दी जल्दी अपने स्मार्टफोन को बदलना पड़ सकता है। असल में फ्लेक्सिबल डिस्प्ले में जो पॉलीमर होता है, वह ज्यादा बार फोल्ड और अनफोल्ड करने से खत्म हो जाता है। इसी कारण फोन का लाइफ साइकिल कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: Chandrayaan 3 ने चाँद के अंधेरे कोने को किया रोशन, पहुँचने में आई थी ये 3 मुश्किल फिर भी लहराया तिरंगा
Foldable Phones में एक चूक से डिस्प्ले जा सकती है
अगर आप एक फोन को खरीदने जा रहे हैं तो आपको इस बात को पहले ही सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप इस फोन के साथ किसी भी कॉइन या चाबी को भूल से भी नहीं रखने वाले हैं। असल में एक Foldable Phone का ध्यान आपको अपने बच्चे की तरह ही रखना होगा। अगर आपने एक भूल की तो आपके फोन को, इसकी डिस्प्ले को क्षति हो सकती है। इसका डिस्प्ले बेहद ही जल्दी डैमेज हो सकता है।
शेप और साइज़ नॉर्मल फोन से अलग होता है
आप किसी भी फ़ोल्डेबल फोन को ले लीजिए, यह किसी भी नॉर्मल फोन से शेप और साइज़ में बेहद ही अलग होते हैं। इसी कारण इन्हें अपने साथ कहीं पर ले जाना या लेकर चलना बेहद ही मुश्किल काम माना जा सकता है। यहाँ आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको किसी भी नॉर्मल फोन के मुकाबले इस फोन को बेहद ही सावधानी से इस्तेमाल करना है।
Foldable Phones महंगे होने पर भी इनमें कुछ फीचर्स नहीं होते
आमतौर पर देखा गया है कि Foldable Phones बेहद ही ज्यादा महंगे होते हैं। बाजार में कई Foldable Phones तो ऐसे हैं तो Apple iPhone के लेटेस्ट मॉडल से भी महंगे हैं। हालांकि इतनी ज्यादा कीमत होने के बाद भी यूजर्स को इन फोन्स में कई फीचर जो बेहद ही जरूरी हैं, इनमें देखने को नहीं मिलते हैं। इनके कैमरा ज्यादा बेहतर क्वालिटी के नहीं होते हैं, इसके अलावा इनकी बैटरी भी बेहद ही कम समय तक चलती है।
Foldable Phones को पानी और धूल से बचाना बेहद जरूरी
अगर आप ऐसा मन बना ही चुके हैं कि आपको एक Foldable Phone खरीदना है तो आपको एक बाद का खास ध्यान रखना होगा कि आपको IPX या IP रेटिंग वाला ही फोन खरीदना है। अगर किसी फोन में आपको यह सुविधा नहीं मिलती है तो हम आपको Foldable Phone खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। असल में हम सभी जानते है कि Foldable Phone में एक हिन्ज होता है, जिससे फोन को फोल्ड और अनफोल्ड करने में मदद मिलती है। अब अगर इसमें पानी या धूल चली जाती है तो आपको फोन को फोल्ड और अनफोल्ड करने में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में आपको या तो फोन को पानी और धूल से किसी भी कीमत पर बचाना ही पड़ेगा इसके अलावा दूसरा ऑप्शन हम आपको बता ही चुके हैं।
Foldable Phones को खरीदना चाहिए या नहीं?
अगर आप ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखते हैं या उन बातों को मानने को तैयार हैं जो आपसे ऊपर कहीं गई हैं तो आप किसी भी अच्छी कंपनी के Foldable Phone को खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको तैयार रहना चाहिए कि फोन को बार बार चेंज करे। अब अगर आप इस बात के लिए भी तैयार हैं तो बाजार आपके लिए खुला पड़ा है इसके अलावा इसमें Foldable Phones की एक बड़ी लिस्ट मौजूद है, जो भी फोन आपको अपने बजट में फिट लगता है और इसके फीचर के अलावा इसका लुक आपको पसंद आता है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपको सभी कंडीशन मंजूर हैं तो आप एक Foldable Phone को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Nokia का धमाका! नए अवतार में लॉन्च किया मुड़ने वाला सस्ता फोन, मिलेंगे तगड़े स्पेक्स
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile