हैकर्स की बज जाएंगी बैंड, अगर फोन में अपना लिए ये 5 सेफ़्टी टिप्स, अभी ट्राई करें

Updated on 03-Apr-2025

हमारा स्मार्टफोन केवल और केवल एक कम्यूनिकेशन डिवाइस मात्र ही नहीं रह गया है। इसे आप एक ऐसे डिवाइस के तौर पर देख सकते हैं जो आपके डेटा को स्टोर करने से लेकर आपके रोजमर्रा के सभी कामों में मदद करता है। इस समय आप अपने फोन से बैंकिंग, शॉपिंग, सोशल मीडिया, अपने ऑफिस के काम के साथ साथ अपने स्वास्थ्य पर भी नजर रख सकते हैं। हालांकि, जहां भी आपको आसानी से सब मिल जाता है। वहाँ कुछ न कुछ दिक्कतें भी आने लगती हैं। शायद इसी कारण हैकर्स का प्राइम टारगेट आपका फोन होता है। साइबर क्रिमिनल भी इसी कारण आपके डेटा को चुराने की फिराक में रहते हैं। हालांकि, अगर आप कुछ फोन टिप्स को आजमा लें तो किसी भी हैकर की मजाल नहीं है कि आपके फोन से कुछ भी डेटा चुरा सकें या आपके फोन पर किसी भी प्रकार की सेंध लगा सकें। आज हम आपको 5 Phone Safety Tips के बारे में बताने वाले हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

OS और Apps को अपडेट रखें

आपको सबसे पहले इस बात की गांठ बांध लेनी चाहिए कि अपने फोन में आपको OS और Apps को रेगुलर तौर पर अपडेट करते रहना है। फिर चाहे आप Android पर हो या iOS पर आपको ये काम निरंतर करते रहना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो OS और ऐप्स में होने वाले बग आदि दूर होते रहते हैं। ऐसा करके आप अपने फोन को सुरक्षित रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: AC on Rent: घर में किराये वाला एसी लगाने से पहले, इन 5 बातों की बांध लें गांठ

यूनीक और स्ट्रॉंग पासवर्ड का इस्तेमाल करें

अगर हम आपके फोन की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेन्स की बात करें तो यह आपका पासवर्ड, पिन या बायोमेट्रिक हो होता है। इसी कारण जब भी आप अपने फोन में पासवर्ड, पिन या किसी अन्य पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह बेहद ही ज्यादा स्ट्रॉंग और यूनीक रखना चाहिए। ऐसा करके आप अपने फोन को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं।

2FA को इनेबल करके रखें

आपको इस बात को भी सुनिशशित करना चाहिए कि आप अपने फोन में मौजूद सभी अकाउंट आदि में 2FA को ऑन करके रखें। ऐसा करके आप अपने फोन की सुरक्षा को एक नई लेयर प्रदान करते हैं। मानकर चलिए कि अगर किसी हैकर ने आपके पासवर्ड को चुरा भी लिया है लेकिन इसके बाद अगर 2FA इनेबल है तो उसे दूसरी लेयर के पासवर्ड की भी जरूरत होगी, जो केवल और केवल आपके पास हो होने वाला है। इसी कारण आपको 2FA को इनेबल रखना चाहिए।

ऐप्स को केवल आधिकारिक सोर्स से ही डाउनलोड/इंस्टॉल करें

आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपको कोई एप अपने फोन में चाहिए तो इसे आपको केवल और केवल आधिकारिक सोर्स से ही लेना चाहिए। अगर आप किसी लिंक आदि या किसी भी वेबसाईट से कोई ऐप आदि अपने फोन में डाउनलोड/इंस्टॉल करते हैं तो यह आपके फोन में वायरस आदि डाल सकता है और बिना आपकी जानकारी के ही आपके सारे डेटा को आसानी से चुरा भी सकता है। इसी कारण अगर आप Android पर हैं तो आपको Google Play Store और iOS पर हैं तो आपको केवल और केवल App Store से ही ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहिए।

पब्लिक वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करने से बचें

आपको अपने फोन में पब्लिक वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। कभी कभी हम कैफे आदि में होते हैं, एयरपोर्ट या किसी अन्य जगह जैसे होटल आदि में होते हैं तो वहाँ के वाई-फ़ाई को इस्तेमाल कर लेते हैं। हालांकि, एक समय के लिए ऐसा करने से हम सभी को इंटरनेट तो मिल जाता है लेकिन यह बेहद ज्यादा रिस्की हो सकता है। असल में, ये वाले वाई-फ़ाई इस्तेमाल करने से आपकी निजी जानकारी पर सेंध ल सकती है। मैं कहूँगा कि आपको पब्लिक वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

पर्मिशन आदि का ध्यान रखें

किसी भी एप को इस्तेमाल करते हुए आपको उसे कई पर्मिशन देनी होती हैं। ये सभी ऐप्स के साथ है। हालांकि, आपको यह ध्यान देखना चाहिए कि आप कौन कौन सी पर्मिशन इस एप को दे रहे हैं। कई ऐप्स आपके फोन की फुल पर्मिशन प्राप्त कर लेते हैं। ऐसे में आपको इस बात का खास ध्यान देना चाहिए, अगर आप कुछ समय के लिए पर्मिशन दे भी रहें हैं, तो आपको यह याद रखना चाहिए कि आप बाद में इन पर्मिशन को हटा भी सकते हैं। सभी एंड्रॉयड और iOS फोन्स में आपको ये सुविधा मिलती है। इसी कारण इसका खास ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग या दीवार तोड़े बिना कहीं भी हो जाते हैं फिट, देखें 2025 के सबसे किफायती पोर्टेबल एसी, घर को बना देंगे शिमला

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :