कुछ दिन पहले, Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 के CAD-आधारित रेंडर्स लीक हुए थे और अब हमें इंटरनेट पर और अधिक स्पेसिफिकेशन के लीक्स मिले हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि सैमसंग बहुत जल्द Galaxy A34 और Galaxy A54 को लॉन्च करने वाला है। यह S23 सीरीज के लॉन्च के बाद सैमसंग का अगला लॉन्च होगा।
91Mobiles ने प्रेस रेंडर्स के माध्यम से अपकमिंग Galaxy A सीरीज के इन दो नए स्मार्टफोंस का स्पेक्स टेबल लीक किया है। हमारे पास Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 के डिज़ाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, बैटरी और कुछ अन्य फीचर्स हैं। Galaxy A54 एक हाई-एंड मिड-रेंज फोन होगा, वहीं Galaxy A34 और भी अधिक किफायती स्मार्टफोंस होने वाला है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
तो आज हम इन दोनों फोंस की तुलना इन अफवाहों के आधार पर करने वाले हैं।
दोनों फोंस बैक पर Samsung Galaxy S23 से मिलते-जुलते एक जैसे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि फोंस में एक फ्लैट डिस्प्ले और पतले बेजल्स होंगे। Samsung Galaxy A34 में एक वॉटर-ड्रॉप नॉच हो सकता है, हालांकि A54 एक पंच-होल कटआउट के साथ रोल आउट हो सकता है। रेंडर्स से खुलासा हुआ है कि दोनों फोंस में दाहिने किनारे पर वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन हो सकते हैं। लीक्स के अनुसार, इनमें ड्यूअल SIM, NFC, OTG, और 3.5mm हेडफोन जैक होगा।
Galaxy A54 में 2340 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.4-इंच की sAMOLED फुल HD डिस्प्ले होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि डिस्प्ले पैनल 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसे 60Hz में भी बदला जा सकता है।
Galaxy A34, 2340 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच की फुल HD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ रोल आउट हो सकता है और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है।
Galaxy A54 सैमसंग के अपने Exynos 1380 SoC से लैस हो सकता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
वहीं दूसरी ओर, Galaxy A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
दोनों फोंस लेटेस्ट OneUI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे जो कि एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
अफवाह है कि Galaxy A54 एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8MP का मैक्रो लेंस शामिल होगा। इसमें एक 32MP सेल्फी शूटर होने की भी अफवाह है।
Galaxy A34 में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जो 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 5MP मैक्रो लेंस को होल्ड करेगा। इसमें एक 32MP का सेल्फी शूटर भी शामिल हो सकती है।
दोनों फोंस 25-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी द्वारा संचालित हो सकते हैं।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला