May 2024 में स्मार्टफोन्स की बड़े पैमाने पर Launching होने वाली है। इस महीने लॉन्च होने वाले ज्यादातर मोबाइल फोन मिड-रंगे होने वाले हैं। अगर आप एक नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आपको बस कुछ इंतज़ार करना है, क्योंकि कुछ ही दिनों में May 2024 में कई बेहतरीन Mobile Phone लॉन्च होने वाले हैं। आप यहाँ इन लेटेस्ट Mobile Phones की लिस्ट को देख सकते हैं, जो बस लॉन्च होने पर ही हैं।
Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन को 17 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। इसकी Mobile Phone की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होने वाली है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक 6.7-इंच की FHD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा इसमें 100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन को OneUI 6.0 के साथ Android 14 पर लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy F55 फोन में एक 50Mp का Primary Camera होने वाला है।, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलेगा और फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी होने वाला है। इस फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा भी होने वाला है। इसके अलावा Samsung के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी होने वाली है जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन इंडिया में आने वाला एक लेटेस्ट फोन है, इसे 16 मई को यानि बस एक दिन बाद ही लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि फोन ग्लोबल मार्किट में पहले ही मिल रहा है। इसके स्पेक्स की बात करते हैं तो इसमें 6.7-इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन को स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम भी मिलती है। स्मार्टफोन में 256GB स्टॉरिज भी है।
अगर कैमरा की बात की जाए तो Motorola Edge 50 Fusion Phone में एक 50MP का मेन कैमरा मिलने वाला है, यह कैमरा OIS के साथ आएगा, इतना ही नहीं, फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलने वाला है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलेगा। यहाँ आपको बता देते हैं कि फोन में एक 68W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है।
अपकमिंग POCO F6 स्मार्टफोन की बात करते हैं तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 6.67-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकती है, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी डिस्प्ले को खास बनाता है। इतना ही नहीं, इस फोन में बैक पैनल पर एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित HyperOS पर पेश किया जाने वाला है। फोन में एक 90W की 5000mAh वाली बैटरी भी होने के आसार है। POCO F6 स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 23 मई को लॉन्च किया जाने वाला है।
अभी हाल ही में चीन के बाजार में Realme GT Neo 6 SE को पेश किया गया है, इसी फोन को रीब्रांड करके इंडिया में Realme GT 6T के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलेगी। इसके अलावा फोन में एक 100W फास्ट चार्जिंग वाली एक 5500mAh की बैटरी मिलने वाली है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एक डुअल कैमरा मिलने वाला है। Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलने वाला है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलेगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फोन को 22 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन की कीमत 31,999 रुपये के आसपास होने वाली है।